Chhatarpur News: बाइक सवार पति-पत्नी नील गाय से टकराये, दोनों गंभीर घायल, पत्नी की हालत गंभीर

706
Fire Accident
Road Accident

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: छतरपुर में बाइक सवार दंपति के सड़क हादसे का शिकार होने का मामला सामने आया है जिन्हें गंभीर हालात में जिला अस्पताल लाया गया जहां उनका ईलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक घटना जिले के गर्ररौली चौकी क्षेत्र की है जहां हतना गांव के रहने वाले पति-पत्नी किसी काम से जा रहे थे। और रास्ते में हादसे का शिकार हो गये।

बता दें कि 38 वर्षीय महिला सुदामा यादव अपने पति ठाकुरदास यादव के साथ गर्ररौली जा रही थी इसी बीच रास्ते में नीलगाय आ गई और दोनों उससे टकरा गये। यह टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों बुरी तरह घायल और लहूलुहान हो गए, जिन्हें ग्रामीणों ने उठाया और 108 एम्बुलेंस से नोगांव अस्पताल भिजवाया जहां उनकी हालत गंभीर होने और प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया, उन्हें सर्जिकल ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है तो वहीं घायलों में महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।