Chhatarpur News: 8 लोगों को गौवंश परिवहन करने पर नोटिस जारी, कलेक्टर की कार्यवाही

667
Chhatarpur News: 8 लोगों को गौवंश परिवहन करने पर नोटिस जारी, कलेक्टर की कार्यवाही

छतरपुर: कलेक्टर संदीप जी आर ने गौवंश परिवहनकर्ताओं को तलब किया है। इस संबंध में उन्होंने 25 अप्रैल को कलेक्टर न्यायालय में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने के लिए 8 लोगों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है।

WhatsApp Image 2022 04 20 at 12.19.31 PM

अधिकृत जानकारी में बताया गया कि वाहन मालिक रईस तनय यासीन निवासी डिंगरेपुर थाना मैनाथर जिला मुरादाबाद, गजराज सिंह तनय भगवानदास कुशवाहा निवासी बेंगमगंज रायसेन, साकिर तनय जब्बार खान निवासी गाराहिरा जिला राजगढ़, सुल्तान तनय एहसान खान निवासी मोती मस्जिद जिला शाजापुर, मुबीन तनय महबूब कुरैशी निवासी ऐशवाश जिला भोपाल, रहीश तनय मो. गफूर खान निवासी गौतमनगर जिला भोपाल, मुबस्सिर कुरैशी तनय आरिफ कुरैशी निवासी बैरसिया भोपाल और अफजल तनय अनवर खान निवासी बैरसिया भोपाल द्वारा पशु क्रूरता अधिनियम, गौवंश वध प्रतिशेध अधिनियम तथा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 66/192/(ए), 48/177 के तहत गौवंश का परिवहन किया जा रहा था जिसके चलते ट्रक राजसात किये गये। जिसकी कार्यवाही कलेक्टर न्यायालय में विचाराधीन है।

संबंधित सभी 8 व्यक्तियों को 25 अप्रैल दोपहर 3 बजे तक लिखित जवाब व्यक्तिशः उपस्थित होकर देना होगा। उत्तर नहीं देने की स्थिति एकपक्षीय कार्यवाही होगी।