Chhatarpur News : खुले पड़े गहरे बोर में गिरी डेढ़ साल की मासूम बच्ची, प्रशासन रेस्क्यू में जुटा

गौर से सुनने पर सुनाई दे रही मासूम के रोने की आवाज..

978

*छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट*

छतरपुर: जिले के नौगाँव थाना क्षेत्र के दौनी गांव में एक खुले बोरवेल में डेढ़ वर्षीय मासूम बच्ची गिरने का मामला सामने आया है। उक्त बच्ची कुशवाहा समाज की बताई जा रही है। मासूम बच्ची के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मामले की जानकारी लगते ही एसडीएम विनय द्विवेदी, तहसीलदार सुनीता सहानी, एसडीओपी कमल कुमार जैन, नौगाँव थाना प्रभारी दीपक यादव, लुगासी चौकी प्रभारी अतुल झा, गरोली चौकी सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है। मौके पर जेसीबी से खुदाई चालू हो गई है। पुलिस का कहना है की बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा।

 

*प्रशासन ने शुरु किया रेस्क्यू ऑपरेशन*

नौगांव थाना इलाके के दौनी गांव में गुरुवार की दोपहर 3.30 बजे डेढ साल की बच्ची बोरवेल में गिर गई। किसान राजेन्द्र कुशवाहा की बच्ची दिव्यांशी अपने खेत में खुले पड़े बोरे के पास खेलते खेलते बोर में गिर गई। बच्ची के गिरने की सूचना पर पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया गया है। मौके पर एसडीएम नौगांव, थाना प्रभारी नौगांव मौजूद है।

●लाइव_अपडेट

कलेक्टर श्री संदीप जी आर एवं पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा सहित पुलिस प्रशासन मौके पर हो रहे बचाव कार्यों का जायजा ले रहे हैं और जरूरी प्रबंधन भी करा रहे हैं। रेस्क्यू टीम लगातार कार्य कर रही है।