प्रदेश में छतरपुर पुलिस का नाम, सीएम हेल्पलाइन के मामले में पुलिस का उच्च प्रदर्शन

उप निरीक्षक आनंद सिंह परिहार, थाना प्रभारी ओरछा रोड ने प्रदेश में प्राप्त किया प्रथम स्थान..

777

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट
छतरपुर: मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित समाधान-VC, ऑनलाइन कार्यक्रम में माह अक्टूबर की शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण निराकरण में उप निरीक्षक श्री आनंद सिंह परिहार, थाना प्रभारी ओरछा रोड ने पूरे मध्यप्रदेश में 100% संतुष्टिपूर्ण निराकरण के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा आज आयोजित समाधान ऑनलाइन VC में प्रशंसा की गई।

इस सफलता पर छतरपुर पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा द्वारा उप निरीक्षक आनंद सिंह परिहार को बधाई दी एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।

प्रदेश में छतरपुर पुलिस का नाम, सीएम हेल्पलाइन के मामले में पुलिस का उच्च प्रदर्शन

उल्लेखनीय है कि सीएम हेल्पलाइन के निराकरण के लिए छतरपुर पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी। टीम के सदस्यों द्वारा शुरुआत से ही लगातार अपने अनुभाग के थाना प्रभारियों, संबंधित कर्मचारियों और शिकायतकर्ताओं से संपर्क व समन्वय स्थापित करके प्राप्त होने वाली शिकायतों के तत्परता व गम्भीरता से निराकरण करने की दिशा में प्रयास शुरू कर दिए गये थे।

Also Read: Samadhan Online : मुख्यमंत्री ने 16 शासकीय सेवकों पर कार्रवाई के निर्देश दिए 

जहां वैधानिक कार्यवाही पर गंभीरता से ध्यान दिया गया था और शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक समाधान कराना सुनिश्चित किया गया था। और इसी का प्रतिफल है कि छतरपुर पुलिस प्रदेश में अव्वल आई है।