
Chhatarpur Road Accident: ट्रक-कार की जोरदार टक्कर, प्रजापति परिवार के 5 सदस्यों की मौत, दो घायल
छतरपुर: जिले में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। नेशनल हाईवे पर ट्रक और कार की जोरदार भिड़ंत में कार सवार प्रजापति परिवार के पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद राहगीर और पुलिस टीम के जवान बचाव कार्य में जुट गए। सागर IG हिमानी खन्ना मौके पर पहुंचीं और अपने वाहन से घायलों को अस्पताल भेजने में मदद की। यह परिवार सतना से शाहगढ़ जा रहा था।
छतरपुर के गुलगंज थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर शुक्रवार शाम कार और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और अंदर बैठे लोगों को बाहर निकालना मुश्किल हो गया। कार में सतना निवासी प्रजापति परिवार के कुल सात लोग सवार थे। टक्कर में 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई और दो गंभीर घायल हुए, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
प्रजापति परिवार कार से शाहगढ़ जा रहा था तभी गुलगंज के पास ट्रक से टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के दरवाजे काटकर शवों और घायलों को बाहर निकालना पड़ा।
IG हिमानी खन्ना ने घायलों को भेजा अस्पताल
हादसे की सूचना मिलते ही सागर रेंज की IG हिमानी खन्ना मौके पर पहुंचीं। वह उसी मार्ग से सागर की ओर जा रही थीं। उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाई, खुद हालात का जायजा लिया और घायलों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था करवाई।
घटना के तुरंत बाद हाईवे से गुजर रहे लोगों ने कार में फंसे घायलों को निकालने की कोशिश की। इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया।





