
ठंड से कांपा छतरपुर, मासूम ‘टुक-टुक’ की कलेक्टर से अपील- “एक माह की छुट्टी दे दो साहब”
‘टुक-टुक’ बोली- ऐसे में जो स्कूल जायेगा वो अस्पताल जायेगा
छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में ठंड का सितम लगातार जारी है। ठंड का पारा लुढ़ककर 1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

कड़ाके की सर्दी के बीच स्कूल जाने को मजबूर बच्चों की परेशानी अब सोशल मीडिया पर भी दिखाई देने लगी है।
इसी बीच “टुक-टुक” नाम की मासूम बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह ठिठुरती आवाज़ में कलेक्टर साहब से एक माह की स्कूल छुट्टी की अपील कर रही है। बच्ची की यह भावुक गुहार लोगों के दिलों को छू रही है और प्रशासन से सर्दी को देखते हुए राहत की मांग तेज़ हो गई है।





