Chatarpur: गर्मी ने झुलसाया, तापमान 44 डिग्री के पार, 20 मई से गर्मी का ओवरडोज शुरू होगा
राजेश चौरसिया की रिपोर्ट
छतरपुर: रविवार को सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। इस साल की गर्मियों में पहली बार रविवार को ही तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। शनिवार को जहां पारा ने 44 डिग्री सेल्सियस को छुआ था तो वहीं रविवार को तापमान 44.4 डिग्री दर्ज किया गया। आज सोमवार सुबह से ही तापमान भारी है। यहां पश्चिम की ओर से आ रहीं राजस्थानी गर्म हवाओं ने लोगों को झुलसाना शुरू कर दिया है। इन हवाओं की गति 5 से 7 किमी प्रति घंटा बताई गई है। मौसम विभाग ने लोगों को लू बचाव करने की सलाह दी है।
खजुराहो स्थित मौसम विभाग के कार्यालय में पदस्थ आरएस परिहार ने बताया कि भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है जिससे दिन का तापमान अब 42 डिग्री से ऊपर ही बने रहने की आशंका है। वहीं रात का तापमान 21 डिग्री से 24 डिग्री के बीच रहेगा। उन्होंने बताया कि 15,16 और 17 मई को मौसम में कुछ बदलाव होने की संभावना है। आसमान बादलों का डेरा रहेगा, कुछ स्थानों पर तेज आंधी के साथ बूंदाबांदी होने की प्रबल संभावना है।
●20 मई से गर्मी का ओवरडोज शुरू होगा..
मौसम विभाग के मुताबिक 20 मई से गर्मी अपने चरम पर पहुंच सकती है। तापमान 45 डिग्री से 48 डिग्री तक पहुंच सकता है। आने वाले दिन इंसानों और पशु-पक्षियों दोनों के लिए ही दोपहर के वक्त खतरनाक साबित हो सकते हैं। पश्चिम से चलने वाली हीट बेव से कई तरह की बीमारियों का खतरा बन सकता है। मौसम विभाग ने दोपहर के समय लू बचने की सलाह जारी करते हुए कहा कि लोगों को सुबह और शाम के वक्त ही घर से निकलना चाहिए। यदि दोपहर के समय निकलना आवश्यक है तो सिर पर कपड़ा डालकर निकलें साथ ही ज्यादा से ज्यादा पानी पीकर अपना बचाव करें।