Chhattisgarh: BJP ने 2 पूर्व IAS अफसरों को भी सियासी रण में उतारा

801

Chhattisgarh: BJP ने 2 पूर्व IAS अफसरों को भी सियासी रण में उतारा

 

रायपुर: बीजेपी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में दो पूर्व आईएएस अफसरों को भी सियासी रण में उतारा है. इसमें ओपी चौधरी को रायगढ़ और नीलकंठ टेकम को केशकाल विधानसभा सीट से टिकट दी है.
चौधरी गृहमंत्री अमित शाह के करीबी माने जाते हैं. इसी के चलते उन्होंने 2018 में बीजेपी ज्वाइन की थी। चौधरी ने 2018 में खरसिया सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन वे हार गए थे। रमनसिंह सरकार में चौधरी रायपुर के कलेक्टर थे। चौधरी 2005 के IAS अधिकारी रहे है।
टेकम कोंडागांव के कलेक्टर रहे है।वे राज्य कैडर के अधिकारी थे जो प्रमोशन के बाद IAS अधिकारी बने। उन्हें 2008 बैच मिला था।