
छत्तीसगढ़ भाजपा की प्रदेश टीम का ऐलान- 8 प्रदेश उपाध्यक्ष, 3 महामंत्री बनाए गए
रायपुर: छत्तीसगढ़ भाजपा की प्रदेश टीम का ऐलान हो गया है. प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव की नई टीम में क्षेत्रीय-जातिगत संतुलन के साथ ही अनुभवी और नए चेहरों का भी गठजोड़ बैठाया गया है.
संतुलित टीम बनाने की पूरी कोशिश पार्टी की ओर से की गई है. 8 प्रदेश उपाध्यक्ष, 3 महामंत्री, मंत्री के साथ ही मोर्चा प्रकोष्ठों के अध्यक्षों की नियुक्ति से लेकर कोषाध्यक्ष, कार्यालय मंत्री और प्रवक्ताओं और मीडिया टीम तक में व्यापक संतुलन बनाने की कोशिश की गई है.







