
Chhattisgarh बलौदा बाजार स्टील प्लांट में ब्लास्ट:7 मजदूरों की जान गई, कई जिंदगी और मौत से जूझ रहे
Baloda Bazar: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले से गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली औद्योगिक त्रासदी सामने आई। बकुलाही गांव स्थित रियल इस्पात स्टील प्लांट में डीएससी कोयला भट्ठे के भीतर हुए जोरदार विस्फोट ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। इस हादसे में 7 मजदूरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। घटना के बाद प्लांट परिसर में अफरा तफरी मच गई और चारों तरफ चीख पुकार का माहौल बन गया।
● भट्ठे की सफाई के दौरान अचानक हुआ विस्फोट
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक हादसे के समय मजदूर डीएससी कोयला भट्ठे की अंदरूनी सफाई का कार्य कर रहे थे। भट्ठा पूरी तरह ठंडा किए बिना ही काम शुरू कराया गया था। इसी दौरान अचानक तेज धमाका हुआ और आग की लपटों ने मजदूरों को अपनी चपेट में ले लिया। गर्म कोयले और जहरीली गैसों के कारण कई मजदूरों को निकलने तक का मौका नहीं मिल सका।
● धमाके से उठा काले धुएं का गुबार, दूर तक सुनाई दी आवाज
विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि प्लांट के ऊपर काले धुएं का विशाल गुबार उठता दिखाई दिया। धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी, जिससे आसपास के गांवों में दहशत फैल गई। घटनास्थल पर जला हुआ कोयला, लोहे के टुकड़े और राख चारों ओर बिखरी पड़ी थी।
● 7 मजदूरों की मौके पर मौत, कई की हालत गंभीर
विस्फोट की सीधी चपेट में आए 7 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। कई अन्य मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। कुछ मजदूरों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है और उन्हें विशेष निगरानी में रखा गया है।

● रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा प्रशासन और दमकल विभाग
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। आग पर काबू पाने और घायलों को बाहर निकालने के लिए युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। प्लांट परिसर को पूरी तरह खाली कराया गया ताकि किसी और बड़े हादसे को रोका जा सके।
● औद्योगिक सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल
इस भीषण हादसे ने एक बार फिर औद्योगिक इकाइयों में सुरक्षा मानकों की पोल खोल दी है। मजदूरों के पास पर्याप्त सुरक्षा उपकरण थे या नहीं, भट्ठे को ठंडा करने की प्रक्रिया का पालन हुआ या नहीं, इन सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर लापरवाही और सुरक्षा नियमों की अनदेखी की आशंका जताई जा रही है।
● मृतकों के परिजनों में कोहराम, मुआवजे की मांग
हादसे की खबर मिलते ही मृत मजदूरों के परिजन घटनास्थल और अस्पताल पहुंच गए। परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने प्लांट प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए उचित मुआवजे और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
● जांच के आदेश, जिम्मेदारों पर गिरेगी गाज
प्रशासन ने पूरे मामले की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि हादसे के कारणों की निष्पक्ष जांच की जाएगी और यदि लापरवाही पाई गई तो संबंधित अधिकारियों और प्लांट प्रबंधन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।





