Chhattisgarh Cabinet Expansion: छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें, CM और दोनों Dy CM दिल्ली में

611

Chhattisgarh Cabinet Expansion: छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें, CM और दोनों Dy CM दिल्ली में

विनोद काशिव की रिपोर्ट

रायपुर: छत्तीसगढ के राजनीतिक गलियारों में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें जोरों पर है। राज्य के CM विष्णु देव साय और दोनों Dy CM दिल्ली में है।

माना जा रहा है कि CM साय मंत्रिमंडल विस्तार की लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज सुबह 11 बजे दिल्ली पहुंच गए हैं।वहीं डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा रात की फ्लाइट से दिल्ली पहुंच गए हैं। वित्त मंत्री ओ पी चौधरी की भी इस दौरे पर जाने की खबर सामने आई है.

मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सदन में रात्रि विश्राम करेंगे. मुख्यमंत्री के इस दौरे में जाने की खबर के बाद छत्तीसगढ़ में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. माना जा रहा है कि रात में ही सीएम साय भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर मंत्रिमंडल के विस्तार समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं.

सीएम केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात करेंगे।