Chhindwada Congress: छिंदवाड़ा-पांढुर्णा जिला कांग्रेस की कार्यकारिणी भंग, कमलनाथ के प्रभाव वाले जिलों में अब जीतू पटवारी करेंगे सर्जरी

304

Chhindwada Congress: छिंदवाड़ा-पांढुर्णा जिला कांग्रेस की कार्यकारिणी भंग, कमलनाथ के प्रभाव वाले जिलों में अब जीतू पटवारी करेंगे सर्जरी

भोपाल. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के प्रभाव वाले जिले छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में जिला कांग्रेस कमेटी की सर्जरी शुरू हो गई है। प्रदेश कांग्रेस की सहमति से दोनों ही जिलों के अध्यक्षों ने कार्यकारिणी को भंग कर दिया है। जिले के साथ ही ब्लॉक, मंडलम-सेक्टर की कार्यकारिणी भी भंग कर दी गई है। इसके पीछे यह माना जा रहा है कि अब कमलनाथ के यहां पर दखल को कम करते हुए दोनों जिलों में पीसीसी की सहमति से पदाधिकारी बनाए जाएंगे। हालांकि दोनों ही जिलों के अध्यक्ष अभी काम करते रहेंगे।

दरअसल पिछले दिनों भोपाल में कमलनाथ से छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिले के पांच विधायकों ने मुलाकात की थी। इसके बाद कमलनाथ से दिल्ली में भी उनके क्षेत्र के कुछ नेता नेता मिले। जिसमें छिंदवाड़ा जिले के अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे और पांढुर्णा जिला अध्यक्ष सुरेश झलके भी शामिल थे। इसके बाद कमलनाथ और जीतू पटवारी में बातचीत हुई और छिंदवाड़ा- पांढुर्णा जिलों की कार्यकारिणी को बुधवार को भंग कर दिया गया।

5 सितम्बर को नाथ पहुंचेगे छिंदवाड़ा

कमलनाथ अब पांच सितम्बर को छिंदवाड़ा आएंगे। इस दौरान उनके साथ नई टीम को लेकर दोनों जिला अध्यक्षों की मुलाकात हो सकती है। हालांकि ऐसा भी माना जा रहा है कि छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिले की नई टीम में कमलनाथ का दखल कम करने का प्रयास किया जा सकता है। नई टीम बिना प्रदेश कांग्रेस कमेटी की मंजूरी से गठित नहीं हो सकेगी। ऐसे में यह माना जा रहा है कि इस बार दोनों जिलों की कार्यकारिणी में जीतू पटवारी से जुड़े लोग भी जगह पा सकेंगे।