Chhindwara Accident News: भाई की बारात से लौट रहे आर्मी जवान की सड़क हादसे में मौत

829

Chhindwara Accident News: भाई की बारात से लौट रहे आर्मी जवान की सड़क हादसे में मौत

छिंदवाड़ा। अपने छोटे भाई की बारात से बाइक से लौट रहे आर्मी जवान की सड़क हादसे में मौत हो गई। सड़क हादसे में गंभीर रुप से घायल होने पर आर्मी जवान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

इस घटना से शादी वाले घर में मातम पसर गया है। आर्मी जवान अपने छोटे भाई की शादी में शामिल होने के लिए छुट्टी पर आया था।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला बटकाखापा के ग्राम बेलपठार का है। सेना में तैनात आसाराम पिता राजूलाल धुर्वे 32 अपने भाई की शादी के लिए गांव पहुंचा था। मंगलवार को बारात ग्राम चौरासी गई थी।

आसाराम धुर्वे अपने छोटे भाई काशीराम धुर्वे की बारात लेकर ग्राम चौरासी पहुंचा था। बुधवार को बारात जब वापस आने के लिए निकली तो आर्मी जवान आसाराम बाइक से घर जाने के लिए निकला था।

 

Also Read… BJP शासित प्रदेशों के 2 DGP की कहानी, एक को हटाया दूसरे ने दिया इस्तीफा 

 

बेलापार के समीप वह सड़क हादसे का शिकार हो गया। बारात से अन्य वाहनों से लौट रहे बारातियों ने घायल आर्मी जवान को देखा तो तुरंत उसे लेकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।

अस्पताल में उपचार के दौरान आसाराम ने दम तोड़ दिया। घर पर नई बहू के स्वागत की तैयारी चल रही थी।

जैसे ही परिवार को सड़क हादसे की सूचना मिली तो खुशियां मातम में बदल गई।

Also Read… Police Beatup Women : शादी में DJ बंद करने के मुद्दे पर पुलिस ने महिलाओं को पीटा 

 

कुछ देर बाद परिवार को अपने बेटे की मौत की खबर भी मिल गई जिसके बाद भाई, मां व पिता व पूरा परिवार शोक में डूब गया।

परिवार के अनुसार उनका बड़ा बेटा आसाराम चार माह बाद छोटे भाई की शादी के लिए छुट्टी लेकर आया था।