मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके मंत्रियों ने कई महत्वपूर्ण फैसले, बोर्डों का गठन शिलान्यास आदि कार्यक्रम निपटाये

566

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके मंत्रियों ने कई महत्वपूर्ण फैसले, बोर्डों का गठन शिलान्यास आदि कार्यक्रम निपटाये

गोपेंद्र नाथ भट्ट की रिपोर्ट

राजस्थान में आचार संहिता लगने से पहले ऐसी अफ़रातफ़री मची कि आनन फानन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके मंत्रियों ने निवार्चन आयोग द्वारा विधान सभा चुनाव तिथियों की घोषणा से पहले ही कई महत्वपूर्ण फैसले और शिलान्यास आदि कार्यक्रमों को आख़िरी अंजाम दे दिया।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की । इस मुलाक़ात को शिष्टाचार भेंट बताया गया लेकिन गहलोत ने उनसे सरकारी कामकाज की कुछ फाइलों को निकलवाने का काम किया। मुख्यमंत्री लगभग 1 घंटे तक राज्यपाल के साथ रहे और उनसे महत्वपूर्ण निर्णय कराए।इसके अलावा आचार संहिता लगने से एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री ने एक दर्जन से भी अधिक वित्तीय स्वीकृतियाँ भी जारी की ।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आचार संहिता लगने से पहले विभिन्न बोर्ड के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सहित उनमें सदस्यों की घोषणा की । यही नहीं इन पदों पर नियुक्त नेताओं ने अपना कार्य भार भी ग्रहण कर दिया गया।

राजस्थान लोक सेवा आयोग में सदस्य

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आचार संहिता लगने से एक दिन पहले ही राजस्थान लोक सेवा आयोग में प्रोफेसर अयूब खान,कैलाश मीणा और स्टेट पायलट रहें कर्नल केसरी सिंह को आयोग का सदस्य बनाया।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड

इसी तरह मुख्यमंत्री गहलोत ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर में संजन सजन पोसवाल को सदस्य नियुक्त किया है।उनका कार्यकाल ज्वाइन करने से 3 साल तक का रहेगा ।

मिर्धा तेजाजी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष

गहलोत ने आचार संहिता लगने से पहले तेजाजी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सहित सदस्यों की घोषणा की।
सीएम गहलोत ने इस बोर्ड में सीकर के दिनेश कस्वां को उपाध्यक्ष,नागौर के रिद्धकरण लोमरोड़, जोधपुर के राजूराम चौधरी, सुरुसरा के रतनलाल घासल, फलोदी के मोहन गोदारा, सीकर के विजेंद्र पूनिया, राजकुमार और कालूराम जाट सहित सात सदस्य बनाए हैं।

पशुपालक कल्याण बोर्ड में

इसके अलावा पशुपालक कल्याण बोर्ड में रानीवाड़ा के गोदराम देवासी को अध्यक्ष और जोधपुर के सुखदेव देवासी को उपाध्यक्ष तथा 6 सदस्य बनाए है जिसमें नागौर के गुमानाराम राईका, जालौर के आसुराम देवासी, जयपुर के उम्मेद सिंह रैबारी, सिरोही के प्रमाराम देवासी, सोजत के भागीरथ देवासी और भंवर देवासी शामिल है।

अन्य बोर्ड में भी लगायें जन प्रतिनिधि

सीएम गहलोत ने मुकेश वर्मा को स्थापत्य कला बोर्ड,राकेश कुमार गुप्ता को अग्रसेन कल्याण बोर्ड का अध्यक्ष तथा देवेंद्र सिंह बुटाटी को आर्थिक पिछड़ा वर्ग (ईडब्ल्यूएस) बोर्ड का अध्यक्ष बनाया है।

राज्य सरकार के कार्मिक विभाग ने फटाफट यह आदेश जारी किए।

इधर प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री शान्ति धारीवाल ने आचार संहिता लगने से ठीक पहले करोड़ों रु की परियोजनाओं का अपने घर से ही शिलान्यास कर दिया और जलदाय मंत्री डॉ महेश शर्मा ने मौके पर जाकर योजना की शुरुआत की।