नए साल के मौके पर सीएम भजनलाल शर्मा श्रीनाथ जी और गिरिराज जी की विशेष पूजा एवं अभिषेक करेंगे
भरतपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को सपरिवार ब्रज क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक स्थल पूंछरी का लौठा पहुंचे. मुख्यमंत्री ने श्रीनाथ जी मंदिर के समक्ष दंडवत होकर नमन किया. इसके बाद उन्होंने श्रीनाथ जी और गिरिराज जी की विशेष पूजा-अर्चना की. यहां मुख्यमंत्री ने प्रदेश की सुख-समृद्धि, शांति और जनकल्याण की कामना की.राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नए साल के आगमन से पहले मथुरा के गोवर्धन धाम में परिवार सहित 21 किलोमीटर की परिक्रमा की। मुख्यमंत्री अपनी पत्नी और पुत्र के साथ गिर्राज महाराज के दर्शन करने पहुंचे और मंगलकामना की।
मुख्यमंत्री की पत्नी और पुत्र ने 21 किलोमीटर लंबी दंडवत परिक्रमा पूरी की। दंडवत परिक्रमा को सबसे कठिन माना जाता है, जिसमें भक्त जमीन पर लेटकर प्रणाम करते हुए आगे बढ़ते हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने परिक्रमा मार्ग में पैदल चलकर भक्ति का परिचय दिया।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दोपहर 1.45 बजे हेलिकॉप्टर से पूंछरी पहुंचे. सीएम यहां से सपरिवार श्रीनाथ जी मंदिर पहुंचे. वैदिक मंत्रोच्चार और विधि-विधान के साथ श्रीनाथ जी और गिरिराज जी के दर्शन-पूजन संपन्न हुआ. दर्शन के पश्चात मुख्यमंत्री ने क्षेत्र में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लिया तथा जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों से मुलाकात कर संवाद किया
उन्होंने दानघाटी मंदिर और मुखारबिंद पर दुग्धाभिषेक कर आशीर्वाद लिया। पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत में उन्होंने कहा कि गिर्राज जी की कृपा से ही जनसेवा का सामर्थ्य मिलता है और वे नए साल की शुरुआत ठाकुर जी के आशीर्वाद के साथ करना चाहते हैं।
परिक्रमा के दौरान स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल मुस्तैद रहा। मुख्यमंत्री की सादगी और धार्मिक निष्ठा ने ब्रजवासियों का ध्यान आकर्षित किया।
नववर्ष के अवसर पर गुरुवार को मुख्यमंत्री श्रीनाथ जी और गिरिराज जी की विशेष पूजा एवं अभिषेक करेंगे. नववर्ष की शुरुआत के दौरान उत्तर प्रदेश के वृन्दावन और मथुरा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. वृंदावन के ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से 5 जनवरी तक वृंदावन नहीं आने की अपील की है. मुख्यमंत्री के पूजा-दर्शन के समय गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम, डीग-कुम्हेर विधायक डॉ शैलेश सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय गणमान्य नागरिक मौजूद रहे. सभी ने मुख्यमंत्री के साथ दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया.





