मुख्यमंत्री ने श्री शुभम चौहान को National Youth Award मिलने पर दी Hearty Congratulations

1236
Shubham Mishra National Youth Award

National Youth Award (राष्ट्रीय युवा पुरस्कार) से सम्मानित हुए हैं श्री शुभ

भोपाल: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रायसेन जिले के श्री शुभम चौहान को National Youth Award मिलने पर बधाई दी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निवास पर भेंट के लिए आए श्री शुभम को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी। उल्लेखनीय है कि श्री शुभम चौहान को समुदाय के प्रति उनकी उत्कृष्ट सेवाओं को मान्यता प्रदान करते हुए भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा वर्ष 2018-19 के लिए National Youth Award से सम्मानित किया गया है। श्री शुभम चौहान को यह पुरस्कार स्वच्छता अभियान, मतदान जागरूकता कार्यक्रम, पौधारोपण अभियान, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम, ग्रामीण क्षेत्रों को खुले में शौच से मुक्त करने (ओडीएफ) और महिला सशक्तिकरण संबंधी कार्यों के लिये दिया गया है। श्री शुभम ग्राम तामोट जिला रायसेन के निवासी हैं।

National Youth Award में एक पदक, प्रमाण-पत्र और एक लाख रूपए की राशि

National Youth Award 1985 से दिए जा रहे हैं। इन पुरस्कारों National Youth Award का उद्देश्य युवाओं को राष्ट्रीय विकास या समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करना और उनमें समुदाय के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करना है। पुरस्कार में एक पदक, प्रमाण-पत्र और एक लाख रूपए की राशि से सम्मानित किया जाता है।

3 लोग, जिनमें शुभम चौहान तामोट भी शामिल हैं और वह टेक्स्ट जिसमें 'C0 vigyan Bhawan, New Delhi DD NEWS HD विज्ञान भवन, दिल्ली LIVE NEWS FLASH राष्ट्रीय युवा पुरस्कार गुजरात: युवा दिशा केन्द्र को राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया 11:34AM' लिखा है की फ़ोटो हो सकती है

Also Read: Munnabhai gang arrested: राजस्थान में पकड़ाई मुन्नाभाई गैंग,पैसे लेकर परीक्षा पास करवाते!

पुरस्कार मिलाने पर शुभम ने कृतज्ञता पूर्वक आभार माना

अभिभूत हूं, आप सभी की शुभकामनाओं के प्रति कृतज्ञता पूर्वक आभार। तामोट की गलियों से लेकर राष्ट्रीय युवा पुरस्कार तक के सफ़र में आप सभी सहभागी हैं , यही मेरा सौभाग्य है।
मैं उन संगठनों के प्रति भी अत्यंत आभारी हूं जिनके साथ काम करने का अवसर मिला, उन्होंने सदैव सहयोग और मंच प्रदान किया।
मैं विशेष आभारी हूं भारत सरकार,मध्यप्रदेश शासन,नेहरू युवा केंद्र, राष्ट्रीय सेवा योजना, जिला प्रशासन, निर्वाचन आयोग, शासकीय हमीदिया एवं बेनजीर महाविद्यालय, साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश, यंग थिंकर्स फोरम, स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भारत यूथ फोरम, रेड रिबन क्लब,समस्त गुरुजन एवं परिजन के प्रति जिनके साथ काम करने का अवसर मिला, जिन्होंने हर संभव सहयोग किया।
शुरुआती सफर है, निरंतर चलना होगा, आप सभी को समर्पित युवा पुरस्कार National Youth Award 2018-19.