National Youth Award (राष्ट्रीय युवा पुरस्कार) से सम्मानित हुए हैं श्री शुभम
भोपाल: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रायसेन जिले के श्री शुभम चौहान को National Youth Award मिलने पर बधाई दी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निवास पर भेंट के लिए आए श्री शुभम को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी। उल्लेखनीय है कि श्री शुभम चौहान को समुदाय के प्रति उनकी उत्कृष्ट सेवाओं को मान्यता प्रदान करते हुए भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा वर्ष 2018-19 के लिए National Youth Award से सम्मानित किया गया है। श्री शुभम चौहान को यह पुरस्कार स्वच्छता अभियान, मतदान जागरूकता कार्यक्रम, पौधारोपण अभियान, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम, ग्रामीण क्षेत्रों को खुले में शौच से मुक्त करने (ओडीएफ) और महिला सशक्तिकरण संबंधी कार्यों के लिये दिया गया है। श्री शुभम ग्राम तामोट जिला रायसेन के निवासी हैं।
National Youth Award में एक पदक, प्रमाण-पत्र और एक लाख रूपए की राशि
National Youth Award 1985 से दिए जा रहे हैं। इन पुरस्कारों National Youth Award का उद्देश्य युवाओं को राष्ट्रीय विकास या समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करना और उनमें समुदाय के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करना है। पुरस्कार में एक पदक, प्रमाण-पत्र और एक लाख रूपए की राशि से सम्मानित किया जाता है।
Also Read: Munnabhai gang arrested: राजस्थान में पकड़ाई मुन्नाभाई गैंग,पैसे लेकर परीक्षा पास करवाते!