मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विधानसभा के 28 जुलाई से शुरू हो रहे सत्र की तैयारियों की मंत्रालय में समीक्षा की, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

309

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विधानसभा के 28 जुलाई से शुरू हो रहे सत्र की तैयारियों की मंत्रालय में समीक्षा की, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज यहां आयोजित बैठक में 28 जुलाई से आरंभ हो रहे विधानसभा सत्र की तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ध्यानाकर्षण आदि में जवाब देते समय तथ्यात्मक और तर्कपूर्ण जानकारी दी जाए। विधानसभा में चर्चा के दौरान शासन की जनकल्याणकारी भावना और विकास कार्यों की उपलब्धियों को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया जाए।

WhatsApp Image 2025 07 24 at 14.03.38 1

मुख्यमंत्री ने कहा कि विभाग विधेयकों, अशासकीय संकल्पना और महत्वपूर्ण विषयों से संबंधित टीप समय रहते मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजें । मुख्यमंत्री डॉ यादव ने ये निर्देश विधानसभा के आगामी सत्र की तैयारियों के संबंध में मंत्रालय में हुई बैठक में दिए।

बैठक में मुख्य सचिव अनुराग जैन सहित विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव आदि उपस्थित थे।