मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 12 सितम्बर को करेंगे मल्हारगढ़ व गांधी सागर का दौरा, प्रस्तावित कार्यक्रम : कलेक्टर

484

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 12 सितम्बर को करेंगे मल्हारगढ़ व गांधी सागर का दौरा, प्रस्तावित कार्यक्रम : कलेक्टर

साप्ताहिक समय-सीमा बैठक में कलेक्टर ने दिए आवश्यक निर्देश

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर-विभागीय समीक्षा बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में संपन्न हुई। बैठक में आगामी 12 सितम्बर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मल्हारगढ़ में आमसभा एवं गांधीसागर में गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट में सम्मिलित होने के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सभी विभागों को आवश्यक तैयारियाँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि समय-सीमा बैठक में जिलाधिकारी स्वयं उपस्थित रहें, प्रतिनिधि को न भेजें। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन एसडीएम शिवलाल शाक्य सहित सभी जिलाधिकारी मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2025 09 08 at 15.52.38

बैठक के दौरान विभिन्न विभागों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को गांव-गांव में स्वस्थ पेयजल अभियान चलाने तथा अपूर्ण कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। सभी नगर परिषदों को अमृत-2 योजना के अधूरे कार्य शीघ्र पूर्ण कर हैंडओवर करने कहा गया। सीसीबी द्वारा ड्रिप एवं स्प्रिंकलर योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंचाने हेतु विशेष शिविर लगाने के निर्देश दिए गए।

कलेक्टर ने सभी नगरीय निकायों को निराश्रित मवेशियों को गरिमापूर्ण तरीके से पकड़कर उचित स्थान पर छोड़े जाने तथा पशुपालन विभाग से प्रशिक्षण लेकर कार्य करने के निर्देश दिए। मवेशियों को पकड़ने में किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार न हो, यह भी सुनिश्चित करने पर बल दिया गया।

WhatsApp Image 2025 09 08 at 15.52.39 1

बैठक में जिले में खाद की उपलब्धता की समीक्षा की गई। गरोठ एवं भानपुरा क्षेत्र के लिए उज्जैन रैक प्वाइंट से खाद उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया। दलोदा में रैक लग चुकी है तथा नीमच से भी अतिरिक्त रैक की व्यवस्था के निर्देश दिए गए।