गुरु पूर्णिमा पर कल नर्मदापुरम आएंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, दादा कुटी में करेंगे पूजन

2201

गुरु पूर्णिमा पर कल नर्मदापुरम आएंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, दादा कुटी में करेंगे पूजन

 

चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट

नर्मदापुरम। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का नर्मदापुरम जिले में विशेष आगमन होने जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री 10 जुलाई को पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार भोपाल से सुबह 11:00 बजे Helipad SPM पर नर्मदापुरम पहुंचेंगे।

इसके पश्चात सुबह 11:10 बजे वे बसंत टॉकीज के पास स्थित दादा कुटी (बीटीआई रोड) में पहुंचकर गुरु परंपरा के अनुरूप पादुका पूजन, धूनी पूजन तथा वटवृक्ष पूजन करेंगे।

11:30 बजे से 12:00 बजे तक मुख्यमंत्री का समय दादा कुटी परिसर में आरक्षित रहेगा। इसके बाद 12:00 बजे वे पुनः हेलीपेड की ओर प्रस्थान करेंगे और 12:10 बजे नर्मदापुरम से भोपाल के लिए रवाना होंगे।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव का यह दौरा पूर्णतः आध्यात्मिक और गुरु वंदना को समर्पित है, जो प्रदेश में अध्यात्म और परंपरा के प्रति प्रदेश सरकार और उनकी संवेदनशीलता को दर्शाता है।