मुख्यमंत्री ने साइबर क्राइम धोखाधड़ी की रोकथाम को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की
भोपाल की दर्दनाक घटना को देखते हुए अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
भोपाल: भोपाल में हाल ही में हुई दर्दनाक घटना को लेकर मुख्यमंत्री ने आज यहां साइबर क्राइम और ऑनलाइन धोखाधड़ी की रोकथाम के लिए उच्च स्तरीय बैठक की।
इस बैठक में डीजीपी सुधीर सक्सेना, अपर मुख्य सचिव गृह डॉ राजेश राजौरा, एडीजी आदर्श कटियार, भोपाल के पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी शामिल हुए|
बैठक में मुख्यमंत्री चौहान ने भोपाल की घटना को दर्दनाक बताते हुए कहा कि साइबर क्राइम पर सख्ती से कार्यवाही की जाए।
अपराधियों को पकड़ कर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें ताकि अन्य लोग इसके दुष्चक्र में न फंसे। इसके लिए आमजन को भी आवश्यक जानकारियां देखकर बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाया जाए।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने सायबर क्राइम और ऑनलाइन धोखाधड़ी की रोकथाम के संबंध में पुलिस महानिदेशक, पुलिस आयुक्त भोपाल और अन्य अधिकारियों के साथ समत्व भवन में बैठक की।
सीएम श्री चौहान ने भोपाल की घटना को दर्दनाक बताते हुए कहा कि सायबर क्राइम पर सख्ती से कार्रवाई हो।… pic.twitter.com/DJSnKoOgAy
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) July 15, 2023
MP में 16 जुलाई से 14 अगस्त तक विकास पर्व, 2 लाख करोड़ से अधिक के भूमि पूजन, लोकार्पण