मुख्यमंत्री ने साइबर क्राइम धोखाधड़ी की रोकथाम को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की

553

मुख्यमंत्री ने साइबर क्राइम धोखाधड़ी की रोकथाम को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की

भोपाल की दर्दनाक घटना को देखते हुए अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

भोपाल: भोपाल में हाल ही में हुई दर्दनाक घटना को लेकर मुख्यमंत्री ने आज यहां साइबर क्राइम और ऑनलाइन धोखाधड़ी की रोकथाम के लिए उच्च स्तरीय बैठक की।

 

WhatsApp Image 2023 07 15 at 2.03.42 PM

इस बैठक में डीजीपी सुधीर सक्सेना, अपर मुख्य सचिव गृह डॉ राजेश राजौरा, एडीजी आदर्श कटियार, भोपाल के पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी शामिल हुए|

बैठक में मुख्यमंत्री चौहान ने भोपाल की घटना को दर्दनाक बताते हुए कहा कि साइबर क्राइम पर सख्ती से कार्यवाही की जाए।

अपराधियों को पकड़ कर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें ताकि अन्य लोग इसके दुष्चक्र में न फंसे। इसके लिए आमजन को भी आवश्यक जानकारियां देखकर बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाया जाए।

MP में 16 जुलाई से 14 अगस्त तक विकास पर्व, 2 लाख करोड़ से अधिक के भूमि पूजन, लोकार्पण