कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री कर रहे हैं अभी बड़ी बैठक

751

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अभी 11:00 बजे प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर एक बड़ी बैठक बुलाई है। दरअसल हाल ही में भोपाल में चार संदिग्ध आतंकवादियों के मिलने के बाद सरकार सतर्क हो गई है। इन आतंकवादियों के तार पश्चिमी बंगाल सहित देश के अन्य हिस्सों में जुड़े पाए गए हैं। सरकार ने पश्चिम बंगाल में अपनी पुलिस को भेजा भी है।

इस महत्वपूर्ण बैठक में कानून व्यवस्था के साथ ही महिला अपराध, बाल अपराध, साइबर अपराध समेत कई मुद्दों पर मुख्यमंत्री अधिकारियों से रिपोर्ट लेंगे।

इसी के साथ होली के त्यौहार पर की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी भी लेंगे। बैठक में मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव गृह और डीजीपी सहित संबंधित सभी वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।