झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट
झाबुआ। जिलें में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक कन्यादान विवाह/निकाह योजना में विवाह जोडों को गृहस्थी के उपयोग के लिए 12 सामग्री शासन द्वारा दी जाएगी। सामग्री क्रय के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई है! अभी तक अलग अलग फर्मो के नाम से 25 से अधिक निविदा फार्म सामाजिक न्याय विभाग से व्यापारी ले जा चुके है!
यह सामग्री दी जाएगी!
जिलें मे संभवतः 14 जून को सामूहिक विवाह का आयोजन होना है! विवाह में कन्या (वधु) को बर्तन, वस्त्र, आभूषण, पलंग, बिस्तर, फायबर टेबल, टेबल फैन, टीवी, दीवार घडी, रेडियो, सिलाई मशीन और स्टील की अलमारी दी जाएगी। इन 12 सामग्रीयों के लिए आमंत्रित निविदा मे झाबुआ धार, अलिराजपुर, इंदौर सहित कई जिलों के व्यापारियों ने निविदा फार्म लिए है।
इन फर्मो के नाम से लिए गए फार्म-
सामग्री सप्लाय के लिए आशीष ट्रेडर्स झाबुआ, सुरेन्द्र कुुमार हमीरमल पेटलावद, चेतनसिंह सोलंकी, यशराज एसोसिएटस बडवाह, गोल्ड सूख पेटलावद, डीएन कार्पोरेशन इंदौर, अवनी कंस्ट्रक्शन इंदौर, मोडर्न हार्डवेयर,यशराज एसोसिएटस बडवाह, इझी हार्डवेयर बडवाह, धानी ट्रेडर्स आलिराजपुर, दिव्या इलेक्ट्रानिक्स झाबुआ सहित कई फर्मो के नाम से निविदा फार्म दिए गए है।
बुधवार दोपहर 12 बजे तक जमा करनें के बाद दोपहर 2 बजे कलेक्टर सोमेश मिश्रा की उपस्थिति में फार्म खोले जाएंगे। सुरेन्द्र कुमार हमीरमल सहित कुछ फर्मो के नाम से एक से अधिक सामग्री के लिए निविदा फार्म लिए गए है।
विवादों मे रहा आयोजन!
जिलें में आयोजित हो चुके मुख्यमंत्री सामूहिक कन्यादान योजना में दी जानें वाली सामग्री के रेट और गुणवत्ता के कारण हमेशा विवादों मे रहा है। अधिकारियों की मिली भगत और नेताओं के संरक्षण से व्यापारी तय माप दंडों के अनुसार सामग्री नहीं देता है! जिसमें कई कमीयां पाई जाती है! आयोजन के बाद धीरे-धीरे इसकी पोल खुलती है। जांच होती है लेकिन, दोषियों पर कोई कार्रवाही नहीं की जाती!