मुख्यमंत्री जन सेवा पखवाड़ा: जब सिविल सर्जन ने स्वास्थ्य मंत्री के छुए पैर

1971

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

मुख्यमंत्री जन सेवा पखवाड़ा अंतर्गत समीक्षा बैठक में भाग लेने आए स्वास्थ मंत्री का जिला अस्पताल दौरा सिविल सर्जन मनोज खन्ना ने माला पहनाकर पैर छूकर किया स्वागत, मंत्री बोले जिले को जल्द मिलेंगे रेडियोलॉजिस्ट सहित मेडिकल ऑफिसर व स्पेशलिस्ट

बड़वानी: मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अंतर्गत शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर किये गए कार्यों की समीक्षा बैठक में भाग लेने आज उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव सहित स्वास्थ मंत्री प्रभुराम चौधरी बड़वानी आए।

बैठक में भाग लेने के बाद स्वास्थ मंत्री ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिला अस्पताल पंहुचते ही सिविल सर्जन डॉ मनोज खन्ना ने स्वास्थ्य मंत्री को माला पहनाकर उनके पैर छूकर उन्हें जिला अस्पताल लेकर आए।
इस दौरान मंत्री ने मरीज व उनके परिजनों से स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर फ़ीडबेक लिया।

बेड पर फटा चद्दर देकर फटकार लगाते हुए नाराजगी भी जाहिर की। साथ ही जिला अस्पताल सहित जिले में डॉक्टर की कमी व जिला अस्पताल में सोनोग्राफी के लिए रेडियोलॉजिस्ट की कमी पर कहा कि 2 रेडियोलॉजिस्ट सहित 20 मेडिकल ऑफिसर, 16 नियमित डॉक्टर सहित 13 स्पेशलिस्ट जिले को जल्द मिलेंगे।

साथ ही उन्होंने कहा की इस मामले में कलेक्टर को भी निर्देश दिए है कि प्राइवेट डॉक्टर की भी व्यवस्था कर डॉक्टरों की कमी को पूरा करें ताकि किसी प्रकार की समस्या न हो।

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, प्रभुराम चौधरी (स्वास्थ्य मंत्री, मप्र शासन)-