Chief Minister reprimanded SP: CM डॉ यादव ने रतलाम SP को लगाई फटकार-आप से नहीं बन रहा तो छोड़ो एसपी साहब, मैं ही सब कर लूंगा!

2984

Chief Minister reprimanded SP: CM डॉ यादव ने रतलाम SP को लगाई फटकार-आप से नहीं बन रहा तो छोड़ो एसपी साहब, मैं ही सब कर लूंगा!

भोपाल: भारी बारिश से बर्बाद फसलों को देखने रतलाम पहुंचे सीएम डॉ मोहन यादव जिले के सैलाना बार्डर पर अचानक अनियंत्रित भीड़ सामने आ जाने पर रतलाम एसपी अमित कुमार पर नाराज हो गए। उन्होंने एसपी को फटकार लगाते हुए कहा मतलब क्या रह गया एसपी साहब, आप नहीं करोगे, मैं कर लूं क्या सब, अगर आपसे नहीं बन रहा हो तो छोड़ो फिर। हालाकि बाद में इस पूरे घटनाक्रम का ठीकरा फूटा छह पुलिस कर्मियों पर, एसपी ने उन्हें शो काज नोटिस देकर सुरक्षा प्रभारी को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है।

रतलाम जिले में भारी बारिश से कई जगह किसानों की फसलें बर्बाद हो गई है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव फसलों को हुए नुकसान को देखने वहां पहुंचे थे। जब से सैलाना बार्डर पर पहुंचे तो वहां किसानों की भारी भीड़ आ गई।

एक स्थानीय रहवासी तो सीएम के पैरों पर पड़ गया और रोने लगा। इस पर सीएम पास खड़े रतलाम एसपी अमित कुमार पर नाराज हो गए। उन्होंने एसपी को फटकार लगाते हुए कहा कि आपका क्या मतलब रह गया एसपी साहब, आपसे नहीं बन रहा तो छोड़ो फिर।

इसके बाद सीएम ने उस व्यक्ति की बात सुनी। किसी एजेंसी से लेनदेन के मामले में कार्यवाही नहीं होंने पर सीएम से शिकायत करने पहुंचा था। सीएम ने उसके आवेदन पर ही तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। इस मौके पर विधायक राजेन्द्र पांडे भी मौजूद थे। उन्होंने उस व्यक्ति को सीएम के सामने लाकर पूरी बात सुनने का मौका दिया। इसके बाद सीएम अन्य स्थानों की ओर निकल गए।

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर आईजी उमेश जोगा ने पुलिस अधीक्षक सहित अन्य पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया है कि भविष्य में वे ध्यान रखे। सीएम और अन्य वीआईपी के आगमन के दौरान पहले से ध्यान रखा जाए, भीड़ अनियंत्रित न हो पाए इसका ख्याल रखें।

एसपी अमित कुमार ने इस मामले में छह से आठ लोगों को शो काज नोटिस जारी किए है। एसपी का कहना है कि इस मामले में सुरक्षा प्रभारी की जिम्मेदारी तय की गई है। भविष्य में ध्यान रखा जाएगा कि किसी तरह की अव्यवस्था नहीं हो। उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति एजेंसी के लेनदेन से जुड़ा आवेदन लेकर आया था उस मामले में उन्होंने ही एफआईआर कराई है। उसकी पूरी मदद की जा रही है।

पहले कलेक्टरों को चेताया अब एसपी को फटकार-
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान खाद वितरण के मामले में असफल प्रदेश के कलेक्टरों को चेता चुके है कि यह कलेक्टर की जिम्मेदारी है जो नहीं कर पा रहे है उन्हें बदला जाएग। अब उन्होंने अनियंत्रित भीड़ को कंट्रोल न कर पाने पर एसपी रतलाम अमित कुमार को चेताया है।