केंद्रीय बजट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्रतिक्रिया, यह नए भारत के निर्माण का बजट

889

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मैं माननीय प्रधानमंत्री जी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं कि यह नए भारत के निर्माण का बजट है।

समृद्ध शक्तिशाली और विकसित भारत के निर्माण का बजट है अधोसंरचना विकास के लिए, 35% से ज्यादा राशि बजट के बधाई गई है।

इससे अधोसंरचना के विकास के साथ साथ रोजगार के अवसर सृजित होंगे राज्यों को भी ज्यादा धनराशि उपलब्ध कराने के अवसर प्रदान किए गए है और यह ज्यादा धन राशि अधोसंरचना के विकास में लगेगी तो रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

 

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि मध्य प्रदेश को बड़ी सौगात मिली है नदी जोड़ो परियोजना के अंतर्गत कैन और वेतवा को जोड़ने पर 44 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि खर्च की जाएगी हमारा बुंदेलखंड बदल जायेगा l।

यह किसानों की आय दुगना करने का बजट है खेती को टेक्नोलॉजी से जोड़ा है हाई टेक बना कर कैसे टेक्नोलॉजी का लाभ किसानों को मिले इसका मार्ग सशक्त किया गया है।

प्राकृतिक खेती लोगो के स्वास्थ्य को भी उत्तम बनाएगी, और स्वास्थ्य भी उत्तम रहेगा।

 

सीएम ने कहा कि यह आम आदमी का बजट है जिसमे गरीब और निम्न मध्यम वर्ग के परिवार की जिंदगी में खुशहाली लाने का प्रयास किया गया है।

इस बजट में नई शिक्षा नीति को जमीन पर लागू करने के लिए पर्याप्त प्रावधान किया गया है।

कोविड काल के बाद देश के हेल्थ इंफ्रास्ट्रेक्चर बेहतर बनाने के लिए पर्याप्त प्रावधान किया गया है।

महिला सशक्तिकरण का युवाओं को रोजगार का गरीब और किसान के कल्याण का और एक शक्तिशाली भारत के निर्माण का बजट है।