मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सुजलाम प्रधानमंत्री आवास गृह के 152 हितग्राहियों को कराएंगे गृहप्रवेश

*पंचमहाभूत के जल तत्‍व पर अंतर्राष्‍ट्रीय सेमीनार के उद्घाटन में होगे शामिल*

418

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सुजलाम प्रधानमंत्री आवास गृह के 152 हितग्राहियों को कराएंगे गृहप्रवेश

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अपने निर्धारित कार्यक्रम अनुसार उज्जैन पहुंचेंगे। वे यहां नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा निर्मित ई.डब्लयू.एस. आवासीय इकाईयों के हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराएंगे।

उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के इस गृह प्रवेश कार्यक्रम को उत्सव के रूप में संपूर्ण शहर मे मनाया जा रहा है, गृह प्रवेश उत्सव का शुभारंभ रविवार को शहर के वार्डो में मंगल गीत गायन का आयोजन कर किया गया।

महापौर मुकेश टटवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत हितग्राहियों का सपना साकार होने जा रहा है, उन्हे आशियाना मिलने जा रहा है, नगर निगम द्वारा कानीपुरा स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत 152 ईडब्ल्यूएस आवासीय इकाईयों का निर्माण करवाया गया है जिसका नाम सुजलाम आवास गृह रखा गया है। आज प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कानीपुरा आवासीय इकाईयों में हितग्राहियों को गृह प्रवेश करवाया जाएगा। संर्पूण शहर में गृह प्रवेश कार्यक्रम को उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है, रविवार को सभी वार्डो में मंगल गीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं सोमवार को कानीपुरा आवासीय इकाई पर सुजलाम कार्यक्रम का आयोजित किया गया है । महापौर मुकेश टटवाल एवं निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, एमआईसी सदस्य रजत मेहता, शिवेंद्र तिवारी, योगेश्वरी राठौर आदि ने प्रधानमंत्री आवास योजना के सभी हितग्राहियों सहित गणमान्य नागरिको को गृह प्रवेश कार्यक्रम में आमंत्रित किया है ।

*पंचमहाभूत के जल तत्‍व पर अंतर्राष्‍ट्रीय सेमीनार के उद्घाटन में होगे शामिल*

पर्यावरण पर भारतीय ज्ञान परंपरा आधारित समकालीन विमर्श स्‍थापित करने के लिये पंचमहाभूत के जल तत्‍व पर अंतर्राष्‍ट्रीय सेमीनार का आयोजन आज दोपहर मालगुडी डेज इंदौर रोड उज्‍जैन में होगा। कार्यक्रम के उदघाटन सत्र में मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे। कार्यकम के मुख्‍य अतिथि केन्‍द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्‍द्रसिंह शेखावत, राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ के पूर्व सरकार्यवाह भैयाजी जोशी, स्‍वामी अदृश्य काडसिध्‍देश्‍वर महाराज सहित दीनदयाल शोध संस्‍थान के संगठन सचिव अभय महाजन, प्रधान सचिव अतुल जैन, कुलपति केन्‍द्रीय काशी विश्‍वविद्यालय इंफाल कार्याध्‍यक्ष डॉ.अनुपम मिश्रा, उपाध्‍यक्षद्वय जनअभियान परिषद विभाष उपाध्‍याय एवं जितेन्‍द्र जामदार भी उपस्थित र‍हेंगें।