मुख्यमंत्री श्री चौहान ने केंद्रीय मंत्री श्री तोमर एवं श्री सिंधिया के साथ खींचा भगवान जगन्नाथ जी का रथ

534

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने केंद्रीय मंत्री श्री तोमर एवं श्री सिंधिया के साथ खींचा भगवान जगन्नाथ जी का रथ

ग्वालियर: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को ग्वालियर आगमन पर इस्कॉन सोसाइटी द्वारा निकाली गई भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा में शामिल होकर भगवान जगन्नाथ जी की पूजा अर्चना की और भगवान जगन्नाथ जी के रथ के आगे झाड़ू लगाकर आम नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया। इसके साथ ही रथ को खींचकर रथ यात्रा प्रारंभ कराई।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि भगवान जगन्नाथ जी का आशीर्वाद सभी पर बना रहे और हमारा प्रदेश का पूरा देश निरंतर प्रगति करता रहे।

WhatsApp Image 2023 06 24 at 19.56.20

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर, खाद्य एवं प्रसंस्करण राज्यमंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह, सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर, मध्य प्रदेश बीज विकास निगम के अध्यक्ष श्री मुन्ना लाल गोयल, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अभय चौधरी सहित बड़ी संख्या में भगवान श्री जगन्नाथ जी के भक्त गण उपस्थित रहे।

भगवान जगन्नाथ की यात्रा जीवायएमसी से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए छत्री बाजार पहुँची और यहीं पर समापन हुआ।