मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सलकनपुर से प्रारंभ किया मास्क लगवाने का जन जागरूकता अभियान

629

भोपाल: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सीहोर जिले के ग्रामीण अंचलों में आम जनता को फेस मास्क के उपयोग के लिए समझाइश देकर कोरोना संक्रमण से बजाओ के लिए फेस मास्क के उपयोग के लिए जागरूकता अभियान प्रारंभ किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान अन्य नगरों ,कस्बों में भी अभियान के तहत लोगों को जागरूक करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज सलकनपुर में फेस मास्क भी वितरित किए और अपने हाथों से उन लोगों को लगवाए,जो इसका उपयोग नहीं कर रहे थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सलकनपुर में जनता को मास्क वितरित करते हुए उनसे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का अनुरोध किया।

वैक्सीन के दोनों डोज लगवाएं

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए वेकसीन के दोनों डोज अवश्य लगवाये तभी हम कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को रोक पाने में पूरी तरह सफल होंगे।

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, सीएम शिवराज सिंह चौहान-