मुख्यमंत्री 29 को मंदसौर संसदीय क्षेत्र में आयेंगे

चुनावी वातावरण पक्ष में करने की जुगत

665
Shivraj Singh Chouhan

मंदसौर से डॉ. घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। आखिर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का आधिकारिक कार्यक्रम आया। क़यास लगाए जारहे थे कि मंदसौर में अधिक समय मिलेगा और अनुकूल हो तो रात्रि विश्राम मंदसौर रहे ताकि अच्छा समाधान मिल सके, पर यह नहीं हुआ।

प्राप्त जानकारी में मुताबिक मुख्यमंत्री जी 29 जून बुधवार को हेलीकॉप्टर से संसदीय क्षेत्र में दोपहर 1 बजे नीमच पहुंचेंगे और सवा दो बजे मंदसौर, एक घंटे मंदसौर में रुककर उज्जैन प्रस्थान करेंगे।

अब मंदसौर-नीमच में असमंजस है कि इतने कम अवधि में आम सभा कराई जाय अथवा रोड़ शो?

WhatsApp Image 2022 06 27 at 7.06.01 PM

बहरहाल नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान मंदसौर-नीमच आ रहे हैं।

भाजपा संगठन द्वारा पार्षदों के नामों की घोषणा हुई और नामांकन भी दाखिल हुए, परन्तु कई स्थानों और वार्डो में बागी उम्मीदवार समस्या बने हुए हैं?

सम्भव है मुख्यमंत्री माध्यम से भी बागियों को म्यान में लाया जाय?

प्रथम चरण मतदान 6 जुलाई को होना है, इसका लाभ अवश्य भाजपा अपने पक्ष में करना चाहेगी।

अधिकृत कार्यक्रम प्राप्त होते ही प्रशासन, पुलिस और भाजपा सक्रिय हो गये हैं।

प्रयास है कि मंदसौर में मुख्यमंत्री जी की जनसभा हो, मंदसौर विधायक यशपालसिंह सिसोदिया, भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया एवं अन्य ने सभा के लिए स्थल निरीक्षण किया है।