
मुख्यमंत्री मंदसौर से दिल्ली जायेंगे आकस्मिक प्रवास
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर । जन्माष्टमी पर्व गतिविधियों के बीच अभी आधिकारिक सूचना मिली है कि रविवार 17 अगस्त को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उज्जैन से रतलाम जिले के ग्राम कुंडल के कार्यक्रम बाद मंदसौर आएंगे और हवाई जहाज़ से दिल्ली रवाना होंगे ।
मंदसौर में कोई निर्धारित कार्यक्रम नहीं है । प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ यादव कोई 12 बजे उज्जैन से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर रतलाम ग्रामीण विधानसभा के ग्राम कुंडल के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और दोपहर डेढ़ बजे रवाना होकर सीधे मंदसौर हवाई पट्टी पर उतरेंगे

कुछ समय रुककर तत्काल हवाई जहाज़ से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट नई दिल्ली जायेंगे ।
सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासन सक्रिय होगया है ओर व्यवस्था में जुटा है ।
वहीं मुख्यमंत्री के आकस्मिक अल्प प्रवास की सूचना पर जनप्रतिनिधियों एवं संगठन के वरिष्ठ नेता मंदसौर एयरस्ट्रिप पर मुलायम कर सकते हैं ।





