मुख्यमंत्री उज्जैन के श्री महाकाल महालोक से करेंगे जियो की ट्रू 5G सेवाओं की लॉन्चिग

538

मुख्यमंत्री उज्जैन के श्री महाकाल महालोक से करेंगे जियो की ट्रू 5G सेवाओं की लॉन्चिग

(उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट)

उज्जैन । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार 14 दिसंबर को शाम 5 बजे श्री महाकाल महालोक परिसर में स्थित त्रिवेणी संग्रहालय से जियो ट्रू 5G सेवा की शुरुआत करेंगे । इस लॉन्च के साथ मध्यप्रदेश में पहली बार स्टैंडअलोन ट्रू 5जी नेटवर्क की शुरुआत हो जायेगी ।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 14 दिसम्बर को उज्जैन आ रहे हैं। वे हेलीपेड से सीधे चारधाम मंदिर परिसर में चल रहे विराट सन्त सम्मेलन में शामिल होंगे । उसके पश्चात वे श्री महाकाल लोक के त्रिवेणी संग्रहालय में 5G सेवा का शुभारम्भ करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 14 दिसम्बर को अपराह्न 3 बजे खरगोन से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 3.40 बजे पुलिस लाइन स्थित हेलीपेड पर पहुंचेंगे।

WhatsApp Image 2022 12 13 at 8.52.24 PM

स्टेंड अलोन ट्रू-5जी नेटवर्क रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड दुनिया का सबसे बड़ा 5G नेटवर्क होगा । कंपनी के बयान के अनुसार, Jio का 5G नेटवर्क 4G नेटवर्क पर निर्भर नहीं होगा, इसलिए ही कंपनी ने इसे स्टैंड-अलोन कहा है । स्टैंड-अलोन 5G आर्किटेक्चर के साथ कंपनी ने बेस्ट कवरेज देने का दावा किया है । स्टैंड-अलोन 5G के साथ, Jio लो लैटेंसी (बिना अटके हुए), बड़े पैमाने पर मशीन-टू-मशीन कम्युनिकेशन, 5G वॉयस, एज कंप्यूटिंग और नेटवर्क स्लाइसिंग और मेटावर्स जैसी सुविधाएं दे सकता है । स्टैंड-अलोन 5G को जियो ने ट्रू-5जी नेटवर्क का नाम दिया है।

कलेक्टर आशीष सिंह ने यहां आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थल त्रिवेणी संग्रहालय के ऑडिटोरियम एवं चारधाम मन्दिर के पास स्थित विराट सन्त सम्मेलन स्थल का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को व्यवस्थाओं संबंधी दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, नगर निगम आयुक्त रोशन सिंह, एडीएम संतोष टैगोर, श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रशासक संदीप सोनी, उज्जैन स्मार्ट सिटी सीईओ आशीष पाठक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनन्द, उप पुलिस अधीक्षक एसपीएस राठौर सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद थे।