भोपाल। मप्र में कोरोना के दौरान दिवंगत लगभग 100 से अधिक पत्रकारों के जीवन और उनके योगदान पर आधारित पुस्तक *बिछड़े कई बारी-बारी* का विमोचन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 20 दिसंबर, सोमवार को दोपहर 12 बजे मप्र विधानसभा के मानसरोवर सभागृह में करेंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्पीकर गिरिश गौतम करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ और संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम के *सूत्रधार रवीन्द्र जैन* ने बताया कि पुस्तक का संपादन प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार *देव श्रीमाली* ने किया है। इस पुस्तक मेें प्रदेशभर के दिवंगत पत्रकारों का पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान और उनके जीवन के बारे में विस्तार से जानकारी देने की कोशिश की गई है। कोरोना काल में दिवंगत हुए पत्रकारों को यह पुस्तक सच्ची श्रद्धांजलि भी है। कार्यक्रम में दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को भी आमंत्रित किया गया है।