मुख्यमंत्री की मंशा को एक माह से पहले दिया मूर्त रूप,5 अनुभागों के 23 गांवों को नए थानों में किया गया शामिल

विभिन्न बैठकों से आये सुझावों पर अधिसूचित हुए गांव

585

मुख्यमंत्री की मंशा को एक माह से पहले दिया मूर्त रूप,5 अनुभागों के 23 गांवों को नए थानों में किया गया शामिल

बालाघाट: मुख्यमंत्री ड़ॉ. मोहन यादव ने 3 जनवरी को जबलपुर में आयोजित सम्भागीय समीक्षा बैठक और इससे पूर्व उज्जैन में दिए निर्देशों को बालाघाट में तत्‍परता से एक माह के पूर्व ही मूर्त रूप दिया गया हैं। सीएम ड़ॉ. यादव के निर्देश थे कि कई नए थाने व चौकियां बन जरूर गए है लेकिन उनकी सीमाओं का निर्धारण उचित रूप से नही हुआ। इस कारण आम नागरिकों को थाने व चौकियॉ सुविधाजनक नहीं है। इससे इसलिए जिला स्तर पर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और जिला अभियोजन अधिकारी की प्रत्यायोजित समिति की बैठक में निर्णय करें।

सीएम ड़ॉ. यादव के निर्देशों पर उनकी मंशा को बालाघाट में मूर्त रूप दिया गया। 19 जनवरी को कलेक्टर ड़ॉ.गिरीश कुमार मिश्रा ने अधिसूचना जारी करने के लिए पत्र लिखा है। राजपत्र में प्रकाशन के बाद गॉव व प्रस्‍तावित थानों में शामिल हो जायेंगे।

एएसपी श्री विजय डावर ने जानकारी देते हुए बताया कि थानों व चौकियों की सीमा का युक्तियुक्तकरण के लिए विभिन्न पुलिस अनुभागों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठकों में विचार मंथन किया गया। इन बैठकों में विधायक, परिषदों व जनपदों के अध्यक्ष, पार्षदगण और संचार प्रतिनिधियों ने अपने-अपने विचार रखें। इसके पश्चात जिला स्तरीय प्रत्यायोजित समिति में निर्णय किया गया।

 

*बोदा बालाघाट से भरवेली और गर्रा वारासिवनी से कोतवाली में शामिल* कलेक्टर ड़ॉ. मिश्रा ने 19 जनवरी को गृह मंत्रालयों के सचिव को सम्‍बोधित पत्र में थानों व चौकियों की सीमाए निर्धारित कर राजपत्र मे अधिसूचना प्रकाशन के लिये पत्र भेजा है। जिसके अनुसार बालाघाट पुलिस अनुभाग के बोदा व पाथरवाड़ा को कोतवाली से भरवेली में, उमरदौनी को ग्रामीण थाने से भरवेली थाने में गायखुरी के वार्ड नं. 23 को ग्रामीण थाने से भरवेली कोतवाली में तथा चिखला को हट्टा थाने से ग्रामीण थाने में शामिल करने का प्रस्ताव भेजा गया है। इसी तरह वारासिवनी अनुभाग में गर्रा को वारासिवनी थाने से कोतवाली में, लोहांगरी को वारासिवनी थाने से कटंगी थाने में, थानेगांव व डोंगरगांव को रामपायली थाने से वारासिवनी थाने में सम्मिलित किया जाना है। कटंगी अनुभाग के बोरीखेड़ा गाँव को थाना कटंगी से तिरोड़ी थाने में शामिल किया जाएगा। इसके अलावा बैहर अनुभाग के 7 गांवों को नए थानों में सम्मिलित किया जाएगा। इसमें छतरपुर, पटुआ व उमर झोला को थाना गढ़ी से बिरसा में, फतेपुर, कुकड़ा व वरुण गोटा को रूपझर चौकी डोरा से थाना परसवाड़ा में व कटंगी (भू) को बिरसा थाने से मलाझखण्ड में शामिल होगा। वहीं लांजी अनुभाग के सहेकी, खांडाफरी व बगड़ी को बहेला थाने से लांजी थाने तथा भानेगांव व चिखलामाली को थाना किरनापुर से लांजी थाने में शामिल किया जाना प्रस्तावित है। इन सभी थानों में शामिल किये जाने वाले गांव की कार्यवाही राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशन के बाद से अस्तित्‍व में आयेंगे।