Chief Minister’s Pilgrimage Scheme : मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना रतलाम जिले के 31 तीर्थयात्री वायुयान से रवाना हुए

1022

Chief Minister’s Pilgrimage Scheme : मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना रतलाम जिले के 31 तीर्थयात्री वायुयान से रवाना हुए

Ratlam : मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत रतलाम जिले के तीर्थयात्री सोमवार को शिर्डी के लिए रवाना हो गए।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की विशेष पहल के तहत जिले के तीर्थयात्री इंदौर एयरपोर्ट से वायुयान द्वारा रवाना हुए। उनके साथ जिला प्रशासन की और से अनुरक्षक के रूप में पंचायत समन्वयक अधिकारी कमलेश पापड़ीवाल को भेजा गया।

WhatsApp Image 2023 06 19 at 10.29.09 PM 2

सोमवार को सुबह तीर्थयात्री रतलाम से विशेष बस द्वारा इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से वायुयान द्वारा शिर्डी के लिए रवाना हुए।सोमवार प्रातः रतलाम में तीर्थ यात्रियों की रवानगी के समय सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े,नायब तहसीलदार कुलभूषण शर्मा आदि उपस्थित रहें।

WhatsApp Image 2023 06 19 at 10.29.09 PM 3

इंदौर एयरपोर्ट पर वायुयान से रवाना होते समय जिले के तीर्थयात्री भाव विभोर थे, और हृदय से सीएम शिवराज सिंह चौहान को आशीर्वाद दे रहें थे।यात्रा पर जाने वाले सभी यात्रियों ने बताया कि वे पहली बार हवाईजहाज से यात्रा कर रहें हैं।