मुख्यमंत्री का संवेदनशील रुपः भुट्टे की दुकान पर रूके और जाना हाल चाल

671

मुख्यमंत्री का संवेदनशील रुपः भुट्टे की दुकान पर रूके और जाना हाल चाल

इंदौर: मुख्यमंत्री डाँ मोहन यादव का आज इंदौर में संवेदनशील रुप देखने को मिला जब वे इंदौर में चलते काफिले को रुकवाकर रामचंद्र नगर चौराहा पर एक भुट्टे की दुकान पर रुके।

उन्होने श्रीमती सुमन पाटीदार की भुट्टे की दुकान पर रूककर उनकी समस्या जानी, और भुट्टा भी लिया। श्रीमती पाटीदार की समस्या निराकरण के निर्देश कलेक्टर को दिए।