Chief Secretary Grade To 8 IAS Officers:1992 बैच के 8 IAS अधिकारी चीफ सेक्रेट्री वेतनमान में पदोन्नत

1928

Chief Secretary Grade To 8 IAS Officers:1992 बैच के 8 IAS अधिकारी चीफ सेक्रेट्री वेतनमान में पदोन्नत

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1992 बैच के 8 अधिकारियों को तमिलनाडु सरकार ने चीफ सेक्रेटरी वेतनमान में पदोन्नत किया है।

इसके लिए तमिलनाडु सरकार ने एडिशनल चीफ सेक्रेटरी पद के 8 नए पदों का सृजन किया। इन अधिकारियों को चीफ सेक्रेटरी ग्रेड प्रदान कर एडीशनल चीफ सेक्रेट्री के रूप में विभिन्न विभागों में पदस्थ किया है।

ये अधिकारी हैं: डॉ जे राधाकृष्णन, डॉ राजेंद्र कुमार, डॉ नीरज मित्तल, राजेश लखोनी, मंगतराम शर्मा, प्रदीप यादव, कुमार जयंत और डॉ के गोपाल।