1991 बैच के IAS अफसर को मुख्य सचिव वेतनमान

622

1991 बैच के IAS अफसर को मुख्य सचिव वेतनमान

भोपाल: भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1991 बैच के अधिकारी मनु श्रीवास्तव को मुख्य सचिव वेतनमान में पदोन्नत किया गया है। श्रीवास्तव वर्तमान में प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास, कुटीर और ग्रामोद्योग विभाग तथा आयुक्त तकनीकी शिक्षा और आयुक्त रेशम के प्रभार में हैं। पदोन्नति के बाद उन्हें इन्हीं विभागों का अपर मुख्य सचिव पदस्थ किया गया है।

Screenshot 2022 12 30 19 02 57 969 com.google.android.apps .docs