Child Budget In MP: मध्य प्रदेश में पहली बार आएगा चाइल्ड बजट

देश का पहला राज्य जहां हो रहा है यह प्रयोग

608
Khargone- Big Decision By Administration

भोपाल: मध्य प्रदेश में आगामी 7 मार्च से होने वाले बजट सत्र में पहली बार अलग से चाइल्ड बजट भी प्रस्तुत किया जाएगा। देश में मध्य प्रदेश संभवत पहला राज्य है जहां इस प्रकार का प्रयोग हो रहा है जब किसी राज्य में बच्चों को लेकर बजट में अलग से जानकारी दी जाएगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार के आम बजट में विभिन्न विभागों में बच्चों के लिए किए जा रहे कार्यों,योजनाओं और प्रावधानों की जानकारी अलग से दी जाएगी। इस संबंध में विभिन्न विभागों द्वारा अपने बजट में अलग से उल्लेख किया जाएगा।