Child Dies of Heart Attack : 6 साल के पहली में पढ़ने वाले बच्चे की हार्ट अटैक से मौत!

डेली कॉलेज का ये बच्चा परिवार के साथ दिल्ली गया था, वहीं हुआ हादसा!

781

Child Dies of Heart Attack : 6 साल के पहली में पढ़ने वाले बच्चे की हार्ट अटैक से मौत!

Indore : 6 साल के मासूम बच्चे की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इस घटना से सभी हैरान हैं। डेली कॉलेज स्कूल में पहली कक्षा में पढ़ने वाले वेहान जैन की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी, उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दिल की धड़कन रुकने से मौत हो गई। रविवार को वेहान का अंतिम संस्कार हुआ। माना जाता था कि हार्ट अटैक जैसी बीमारियां अधिक उम्र के लोगों को होती है। लेकिन, अब कम उम्र के लोगों और बच्चों को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया है।

शहर के कंचन बाग में रहने वाले राहुल जैन का 6 साल का बेटा वेहान जैन परिवार के साथ एक कार्यक्रम में शामिल होने दिल्ली गया था। लेकिन, अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उसकी शनिवार रात मौत हो गई। पिता राहुल जैन के अनुसार, बेटे वेहान की मौत हार्ट अटैक से हुई।

वेहान को कुछ समय से कमजोरी महसूस हो रही थी। कुछ समय पहले तबीयत बिगड़ने पर इंदौर में डॉक्टर को दिखाया था। तब वायरल फीवर की बात सामने आई थी। विहान पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने दिल्ली पहुंचा, देर शाम तबीयत बिगड़ने पर निजी अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने मौत का कारण मायोकार्डिटिस बताया, जिसमें हार्ट की पम्पिंग कम हो जाती है। बच्चे की मौत की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक छा गया।

क्या होता है मायोकार्डिटिस
मायोकार्डिटिस या मायोकार्डियम में दिल की मांसपेशियों की सूजन आ जाती है। जिससे सीने में दर्द, सांस लेने में तकलीफ, छाती में दर्द, थकान, सिर में दर्द, बुखार या गले में खराश जैसे लक्षण महसूस होते हैं। मायोकार्डिटिस से रक्त पंप करने की क्षमता भी प्रभावित होती है. दिल में थक्के के कारण हार्ट अटैक आ सकता है।