15 जिलों में नहीं बन पाए बाल शिक्षा केन्द्र, कमिश्नर ने लगाई फटकार

7 दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी

407

15 जिलों में नहीं बन पाए बाल शिक्षा केन्द्र, कमिश्नर ने लगाई फटकार

भोपाल: अटल बाल मित्र योजना अंतर्गत प्रदेश के पंद्रह जिलों में अफसरों की लापरवाही सामने आई है।यहां अब तक आंगनबाड़ियों को बाल शिक्षा केन्द्र के रुप में विकसित नहीं किया गया है। इस पर अटल बिहारी बाजपेयी बाल आरोग्य एवं पोषण मिशन के संचालक डॉ रामराव भोसले ने जिलों के महिला बाल विकास अधिकारियों को फटकार लगाई है। सभी से सात दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी गई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक अटल बाल मित्र योजना के अंतर्गत PVGT वाले पंद्रह जिलों के 52 विकासखंडों की एक एक आंगनबाड़ी केन्द्र को बाल शिक्षा केन्द्र के रुप में विकसित करने की मंजूरी दी गई थी।

अटल बिहारी बाजपेयी बाल आरोग्य एवं पोषण मिशन के मिशन संचालक डॉ रामराव भोसले ने इन पंद्रह जिलों के जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास को बाल शिक्षा केन्द्रों हेतु सामग्री खरीदी स्थानीय स्तर पर करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा कलेक्टर से अनुमोदन करवाने के के लिए 31 दिसंबर तक का समय दिया था। इसका सत्यापन स्थानीय सहयोगिनी मातृ समिति से कराने को कहा गया था।

पंद्रह जिलों में ये कार्य पूरा करते हुए कार्य से संबंधित छायाचित्र भी फरवरी में भेजने को कहा गया था। लेकिन पांच माह का समय व्यतीत होंने के बादभी अभी तक इन पंद्रह जिलों से प्रतिवेदन नहीं भेजे गए है। मिशन संचालक ने इसको लेकर जिले के अफसरों को फटकार लगाते हुए कहा है कि यह जिलों के अफसर की उदासीनता को दर्शाता है। उन्होंने सभी को आदेश दिए है कि शीघ्र काम पूरा कराते हुए उपयोगिता प्रमाणपत्र और कार्य से संबंधित छायाचित्र एक सप्ताह के भीतर मिशन संचालक कार्यालय में पहुंचाए वर्ना देरी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।