Child Friendly Court : नवनिर्मित ‘चाइल्ड फ्रैंडली कोर्ट’ मनावर का वर्चुअल उद्घाटन 3 अप्रैल को!

158

Child Friendly Court : नवनिर्मित ‘चाइल्ड फ्रैंडली कोर्ट’ मनावर का वर्चुअल उद्घाटन 3 अप्रैल को!

मनावर से स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट

Manawar (Dhar) : नगर के समीप स्थित ग्राम डोंचा में नवनिर्मित चाइल्ड फ्रैंडली कोर्ट का गुरूवार 3 अप्रैल को वर्चुअल उद्घाटन किया जाएगा। डेढ़ करोड़ की लागत से निर्मित यह कोर्ट बाल न्यायालय के रूप में जानी जाएगी। इसका वर्चुअल उद्घाटन गुरुवार की शाम को पांच बजे चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत एवं पोर्टफोलियो जज उच्च न्यायालय मध्य प्रदेश के प्रेम नारायण सिंह द्वारा वर्चुअल लोकार्पण किया जाएगा।

इस दौरान प्रधान जिला न्यायाधीश संजीव कुमार अग्रवाल, एडीजे प्रथम भूपेंद्र नकवाल आदि भी उपस्थित रहेंगे। इस बाल न्यायालय के उद्घाटन के बाद ही यह कोर्ट अस्तित्व में आकर प्रारंभ हो जाएगा। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष युसूफ खान और सचिव हिमांशु भक्त ने बताया कि यह मनावर क्षेत्र के लिए एक बड़ी सौगात है तथा क्षेत्र में हो रहे बाल अत्याचारों की सुनवाई भी इसी न्यायालय में होगी तथा उन्हें शीघ्र ही न्याय उपलब्ध होगा। उद्घाटन के अवसर पर अधिक से अधिक नागरिकों, अभिभाषकों, पत्रकारों को आदि को उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।