राजधानी के सभी स्कूलों में लिखा जाएगा चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर, दी जाएगी गुड और बैड टच की जानकारी

141

राजधानी के सभी स्कूलों में लिखा जाएगा चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर,दी जाएगी गुड और बैड टच की जानकारी

भोपाल: राजधानी में होली के बाद कई स्कूलों में नया सत्र शुरू होगा। ऐसे में शहर में बीते दिनों आधा दर्जन से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें छोटे बच्चों के साथ यौन उत्पीड़न अथवा गलत हरकत करने के आरोप लगे हैं। इसमें सबसे ज्यादा मामले स्कूलों और कोचिंग/ट्यूशन क्लास में बच्चों के साथ ये हरकतें की गई हैं। इसे देखते हुए मप्र बाल अधिकार संरक्षण आयोग, कलेक्टर भोपाल और महिला बाल विकास विभाग अपने-अपने स्तर पर लगातार सभी को जागरुक कर रहा है।

कुछ महीने पहले अफसरों ने इस संबंध एक बैठक करके तय किया था कि शहर के सभी स्कूलों यानी सरकारी और निजी में चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर की जानकारी देकर इन्हें लिखा जाए। साथ ही समय-समय पर स्कूलों में गुड टच और बैड टच के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

मप्र बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्यों ने स्कूलों में हुई वारदातों के बाद वहां से लिए गए बयानों के आधार पर एक रिपोर्ट भी कलेक्टर को सौंपी थी, जिसके तहत कई बिंदुओं पर अनुशंसा भी जारी की गई थी। आयोग ने अनुशंसा की थी कि सभी स्कूलों में शिक्षकों और कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन भी अनिवार्य तौर पर कराया जाए। बाल आयोग की सदस्य ने बच्चो की एक्सट्रा क्लासें स्कूल समय पर ही हो और बच्चो की काउंसलिंग ठीक से हो।

इन बिंदुओं पर बनी थी एकराय

1. शिक्षकों का पुलिस सत्यापन

2. बच्चों के साथ बेड टच की जानकारी हेतु जागरूकता

3. आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 1098

4. स्कूल बैग का वजन हेतु डीसी को निर्देश

5. स्कूल में शिक्षकों की योग्यता पर विशेष ध्यान दिया जाए