Child Kidnapper Caught : बच्चे अपहरण करने वाले गिरोह से पुलिस ने बालिका, बालक को करवाया चंगुल से मुक्त!

CCTV फुटेज से 6 आरोपियों सहित 4 महिलाएं और 1 बच्चा चढ़े पुलिस के हत्थे!

926

Child Kidnapper Caught : बच्चे अपहरण करने वाले गिरोह से पुलिस ने बालिका, बालक को करवाया चंगुल से मुक्त!

Ratlam : जिले के जावरा औद्योगिक क्षेत्र थाना की हुसैन टेकरी पर स्थित मेला मैदान में झोपड़ी बनाकर रहने वाले 1 परिवार की महिला ने 30 नवम्बर 24 को हुसैन टेकरी स्थित पुलिस चौकी पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कोई अज्ञात बदमाश उसके 2 बच्चे जिनमें 1 साल की बच्ची तथा 8 साल के बच्चे हैं जिनका कोई अज्ञात व्यक्ति अपहरण कर ले गया हैं। महिला की सूचना पर थाना औद्योगिक क्षैत्र पर अपराध क्रमांक 712/2024 धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

IMG 20241205 WA0062

मामले में एसपी अमित कुमार के निर्देश पर टीम गठित की गई और टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी केमरे चेक किए गए। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में दिखाई दिए संदिग्धों की पहचान कर तलाश करने पर राजगढ़ जिले के ब्यावरा से संदेहियों को कब्जे से अपहृत बालक और बालिका को सकुशल जप्त कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया।

पुलिस ने आरोपी बबली पति सलीम निवासी (झालावाड़), हनीफ पिता अब्दुल रशीद निवासी (झालावाड़), नासरा बी पति फारुख एवं 1 विधि विरुद्ध बालक को पकड़ा जिनसे पुछताछ करने पर उन्होंने बताया कि राशिद पिता शफीक शाह एवं उसकी पत्नी जुलेखा निवासी (झालरापाटन) के कहने पर उनके द्वारा हुसैन टेकरी से दोनों बालक-बालिका का अपहरण किया था। जिसके लिए उन्हें 80 हजार रुपए मिलने थे।

पुलिस द्वारा राशिद तथा उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर पुछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि अहमदाबाद की मेहजबीन को दोनों बच्चों को बेचने हेतु ले जा रहें थे। पुलिस ने आरोपिया मेहजबीन को भी गिरफ्तार कर लिया।

*पकड़ाए आरोपी!*

बबली (40) पति सलीम खां निवासी झालावाड़ राजस्थान, नासरा बी (24) पति फारूख उम्र निवासी झालावाड़ राजस्थान, मोहम्मद हनीफ (50) पिता अब्दुल रशीद निवासी झालावाड़ राजस्थान, राशिद (40) शाह पिता शफीक शाह निवासी झालरापाटन राजस्थान, जुलेखा (40) पति राशिद शाह निवासी झालरापाटन राजस्थान, मेहजबीन बी (34) पति असफाक खान निवासी मेहसाना गुजरात तथा 1 बच्चा है जिसकी उम्र कम होने की वजह से नाम नहीं लिखा गया।

आरोपियों को पकड़ने में नगर पुलिस अधीक्षक जावरा दुर्गेश, थाना प्रभारी मुनेन्द्र गौतम, उप-निरीक्षक एलएन गिरी (चौकी प्रभारी हुसैन टेकरी), उप-निरीक्षक विजय बामनिया (चौकी प्रभारी सरसी), उप-निरीक्षक राकेश मेहरा, मारकण्डेय मिश्रा, विक्रमसिंह, संजय आंजना, अभिजीत, रविन्द्र चौहान, दीपराज, कमलेश डांगी, गोविंद पंवार, मनोज डाबी, मनोहर गायरी , महिला आरक्षक रिंकु एवं सायबर सेल से उप-निरीक्षक राजा तिवारी, मनमोहन शर्मा, विपुल भावसार, मयंक व्यास एवं राहुल की भूमिका रहीं।

देखिए वीडियो क्या कह रहे हैं, एसपी अमित कुमार!