बाल प्रतिभाओं ने अंतर विद्यालयीन संगीत स्पर्धा में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन!

768

बाल प्रतिभाओं ने अंतर विद्यालयीन संगीत स्पर्धा में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन!

कार्यक्रम में प्रतिभाओं को पुरस्कृत करते हुए सम्मानित भी किया गया!

बाल प्रतिभाओं ने बिखेरे अपने जलवे!

Ratlam : शहर के नए कलाकारों को आगे बढ़ाने को लेकर उन्हें मंच उपलब्ध कराने के लिए अंतर विद्यालयीन संगीत स्पर्धा आयोजित की गई। जिसमें शहर के स्कूल के बच्चों ने बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लिया। ऑडिशन में चयनित बच्चों का फायनल राउंड हुआं। गायन, वादन व नृत्य के जुनियर, सिनियर वर्ग के प्रतिभागियों के बीच मुकाबला हुआ।

सांस्कृतिक, सामाजिक एवं सेवा कार्यों को समर्पित संस्था ‘अनुनाद’ द्वारा शहर के नए कलाकारों को आगे लाने तथा उन्हें मंच उपलब्ध कराने के लिए अंतर विद्यालयीन संगीत स्पर्धा का आयोजन किया गया। जेथ पब्लिक स्कूल, विनोबा नगर परिसर में आयोजित इस समारोह में शहर के विद्यालयों के बच्चों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया ऑडिशन राउंड द्वारा चयनित बच्चों का फाइनल राउंड आयोजित हुआ जिसमें गायन वादन एवं नृत्य के जूनियर एवं सीनियर वर्ग के प्रतियोगियों के बीच मुकाबला हुआ।

समारोह में वरिष्ठ कर सलाहकार शांतिलाल चपलोत, शिक्षाविद जयंत जैन एवं पूर्व पार्षद फैयाज मंसूरी अतिथि के रूप में उपस्थित थे। दीप प्रज्जवलन के साथ प्रारंभ हुआ कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा। संस्था अध्यक्ष अजीत जैन, सचिव अंकिता जैन एवं सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया। स्पर्धा में निर्णायक हेमंत जोशी, मनोज जोशी, स्वप्निल कोचे, प्रेम स्वामी, गगन दल्वी, जीतू नारायण एवं देवेन्द्र राठौर रहें।

डॉ सीमा शाहजी के प्रथम काव्य संग्रह “ताकि मैं लिख सकूं” का लोकार्पण

यह रहें विजेता
जूनियर वर्ग गायन में प्रथम अवनि उपाध्याय, द्वितीय आराध्या तिवारी, तृतीय निखार ठाकुर रहें।
तबला वादन में प्रथम यमन हीर, द्वितीय युग ठाकुर, तृतीय आयुष बारोठ रहें। नन्हें 5 वर्षीय हर्षिल त्रिवेदी को तबला वादन का विशेष पुरस्कार दिया गया। सिंथेसाइजर वादन में प्रथम लक्ष्य धाकड़, द्वितीय दिशांत जैन, तृतीय शैलेन्द्र पाटीदार रहें। डांस में प्रथम दृष्टि पाटीदार, द्वितीय अश्मय डागा, तृतीय स्नेहा चौहान रही। सीनियर वर्ग गायन में प्रथम रूद्राणी टंडेल, द्वितीय परमजीत गांधी, तृतीय पलक तलेरा रहीं। वादन में प्रथम दीप शर्मा, द्वितीय आर्यन राठौर रहें। डांस में प्रथम विनय पचगनिया, द्वितीय दीपा आसवानी, तृतीय गर्व शर्मा रहें।

कार्यक्रम का संचालन आशीष दशोत्तर ने किया। संगीत संयोजन महेश बैरागी, तंजीम खान, घनश्याम प्रजापत, हरिओम प्रजापत एवं नरेंद्र पुनवार ने किया।

Heritage Conservation: MP में शुरु होगा धरोहर संरक्षण मिशन, 150 करोड़ खर्च करेगी सरकार