कोविड से अनाथ हुए बच्चों को आज फिर मिले उपहार,किसी को स्कूटी, किसी को साईकिल तो किसी को लैपटॉप मिले

दो बच्चों के परिजनों को पक्के मकान बनाने के लिये मिली आर्थिक सहायता

254

कोविड से अनाथ हुए बच्चों को आज फिर मिले उपहार,किसी को स्कूटी, किसी को साईकिल तो किसी को लैपटॉप मिले

इंदौर:कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने विगत दिवस कोविड से अनाथ हुए बच्चों के साथ संवाद किया था। उस दिन उन्होंने बच्चों को उपहार भी वितरित किये थे। संवाद कार्यक्रम में उन्होंने बच्चों से चर्चा कर उनकी आवश्यकताओं का आकलन भी किया था। इस आकलन के आधार पर आज फिर बच्चों को उपहार वितरित किये गये। यह उपहार सांसद श्री शंकर लालवानी ने वितरित किये। श्री लालवानी ने आज किसी को स्कूटी, किसी को साईकिल तो किसी को लैपटॉप का वितरण किया। साथ ही दो परिवारों को अनाथ हुये बच्चों के परिजनों को पक्के मकान निर्माण के लिये तीन-तीन लाख रूपये की आर्थिक सहायता वितरित की। उक्त सभी सहायताएं रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से दी गई।
इसी अवसर पर सांसद श्री शंकर लालवानी ने कहा कि शासन-प्रशासन और समाज ऐसे बच्चों के साथ हर सुख-दुख में साथ खड़ा हुआ हैं। बच्चे किसी भी तरह के चिंता नहीं करें। उनके देखभाल के लिये सामाजिक संस्थाओं को भी पालक के रूप में इन बच्चो के साथ जोड़ा जायेगा।
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कहा कि प्रशासन ऐसे बच्चों की लगातार चिंता कर रहा है। उनकी हर आवश्यकता का आंकलन किया गया हैं। बच्चों की सभी जरूरतों की पूर्ति की जायेगी। उनकी सभी समस्याओं का गंभीरता के साथ निराकरण होगा। बच्चों की शैक्षणिक उन्नति के लिये पूरी मदद दी जायेगी। उनकी घरेलू समस्याएं भी दूर होंगी। अगर संपत्ति संबंधी विवाद है तो उसका भी निराकरण किया जायेगा। इस संबंध में सभी एसडीएम को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चे जिनके माता या पिता का निधन कोरोना के दौरान हुआ हैं, ऐसे बच्चों पर भी विशेष ध्यान दिया जायेगा। पालक अभिभावक अधिकारियों की व्यवस्था को प्रभावी बनाया जा रहा हैं। साथ ही सामाजिक संगठनों को भी जवाबदारी सौंपने की व्यवस्था की गई हैं। आज बच्चों की फीस और स्कूली संबंधी अन्य जरूरतों की पूर्ति के लिये 20 हजार रूपये से लेकर एक लाख रूपये तक की मदद दी गई। साथ ही कॉलेज जाने वाले दो बच्चों को स्कूटी दी गई। बीबीए करने वाले एक बालक को लैपटॉप का वितरण किया गया। छोटे सभी बच्चों को साईकिले, स्मार्ट वॉच और स्कूली बैग का वितरण भी किया गया।