युद्ध में अनाथ बच्चे

562

||युद्ध में अनाथ बच्चे ||

उनकी हँसी
घास के एक तिनके की नोक पर बसी
ओस की अस्थायी बूंद में झिलमिलाती होगी

उनके रुदन की आवाज़
शाम ढले गुम हुए पशुओं को ढूँढते
चरवाहे की कातर आवाज़ से कम नहीं होगी

images 1 2

उनके आँसू
चाय के गिलास पर जमी भाफ जैसे
गालों पर ठहर गए होंगे

युद्ध की विभीषिका में
सब कुछ समाप्त हो जाने की ख़बर में
उनके बच जाने की कोई पंक्ति
शामिल नहीं होगी

कुछ नहीं लौटेगा अब
न हँसी न मुस्कान न जीवन
बस दुःख लौटेगा बार बार ।

457702548 422921437527728 148669648256243470 n

शरद कोकास

 

Discussion on Book : ‘मेरा आकाश-मेरे धूमकेतु’ पर विमर्श का आयोजन, प्रख्यात गांधीवादी कुमार प्रशांत अध्यक्षता करेंगे