टीचर के ट्रांसफर पर बिलख-बिलख कर रोए बच्चे,अभिभावक और ग्रामीण,विदाई का वीडियो वायरल

618

टीचर के ट्रांसफर पर बिलख-बिलख कर रोए बच्चे,अभिभावक और ग्रामीण,विदाई का वीडियो वायरल

शिवपुरी: मध्यप्रदेश के शिवपुरी में टीचर के तबादले से परेशान छात्र-छात्राएं इतने भावुक हो गये कि वे टीचर से लिपटकर बिलख-बिलख कर रोने लगे। जहां इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मामला जिले के बदरवास विकास खंड के बक्सपुर स्कूल का है। यहां के शिक्षक का अपने छात्रों से और छात्रों को अपने टीचर से इतना लगाव है कि टीचर का ट्रांसफर होने पर वह एक-दूसरे से लिपटकर फफक-फफककर रोने लगे।

वायरल तस्वीरें देख कर लोगों की आंखों में भी आंसू आ गए।

 *●यह है पूरा मामला..* 

दरअसल बक्सपुर स्कूल में पदस्थ रहकर तकरीबन 23 वर्ष अपनी जिम्मेदारी के निभाने के बाद शिक्षक गोविंद अवस्थी के प्रमोशन होने के बाद उनका ट्रांसफर हुआ है। स्कूल से ट्रांसफर होने पर स्कूल के छात्र भावुक हो गए और उनके विदाई समारोह में बिलख-बिलख कर रोने लगे।

*●बच्चे, अभिभावक, ग्रामीण सभी रोये..* 

इतना ही नहीं यह नजारा देख ग्रामीणजन और बच्चों के अभिभावक भी अपने आंसू नहीं रोक पाये। और वह भी इस वाकये के हमजोली हो गये। हालांकि इस नजारे का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।