स्कूल टीचर की विदाई पर फूट-फूट कर रोए बच्चे

देखिए भावुक कर देने वाला विडियो

808

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: जिले के राजनगर में शासकीय माध्यमिक शाला बिरोना के टीचर राम गोपाल का हाल ही में दूसरे स्कूल में ट्रांसफर कर दिया गया है, सरकारी स्कूल के बच्चों को जब यह पता चला तो वह फूट-फूट कर रोने लगे।

नन्हे बच्चे उन्हे रोक रहे थें लेकिन ट्रांसफर के फैसले के बाद उन्हे जाना पडा, जब उनकी बिदाई हो रही थीं तो मासूम बच्चे अपने टीचर से लिपट-लिपट कर फूट-फूट कर रोने लगे। बच्चो को रोता देख देख टीचर भी भावुक हो गए। यह भावुक पल कैमरे में कैद हो गया।

सरकारी स्कूल के बच्चों को जब पता चला कि उनके टीचर का ट्रांसफर हो गया है, तो वह बिलख-बिलख कर रोने लगे और न जाने की अपील करने लगे।इस भावुक पलों का वीडियो कैमरे में कैद हो गया है। विडियो राजनगर तहसील के शासकीय माध्यमिक शाला बिरौना ग्राम का है.स्कूल के टीचर राम गोपाल बच्चों के लिए किसी अपने से कम नहीं हैं. लेकिन ट्रांसफर के फैसले के बाद उन्हें वहां से जाना पड़ा, जब उनकी विदाई हो रही थी स्कूल के कई बच्चे फूट-फूटकर रो रहे थे।

उन्हें रोता देखकर राम गोपाल भी भावुक हो गए। बच्चों से मिले प्यार से वह अभिभूत हो गए। उन्होंने गले लगाकर न केवल उन्हें चुप कराया, बल्कि उन्हें समझाया कि स्कूल में और भी अच्छे टीचर मौजूद हैं इसलिए उन्हें रोना नहीं चाहिए।

अध्यापक राम गोपाल ने बताया, विदाई को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता, बहुत सारी यादें यहां से लेकर जा रहा हूं और मेरा आशीर्वाद इन सभी बच्चों के साथ है कि वे भविष्य में अच्छे बनें। आज जब बच्चे लिपट कर रोने लगे इन बच्चों की यादें अपने दिल में लेकर जा रहा हूँ।