Kailash Vijayvargiya : बिना संस्कार के बच्चे सोनम बन जाते हैं, कैलाश विजयवर्गीय का राजा हत्याकांड पर बड़ा बयान

256

Kailash Vijayvargiya :बिना संस्कार के बच्चे सोनम बन जाते हैं, कैलाश विजयवर्गीय का राजा हत्याकांड पर बड़ा बयान

इंदौर: राजा रघुवंशी हत्याकांड देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस पूरे मामले को लेकर बुधवार को मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी बयान दिया है. उन्होंने विकास कार्यों के शुभारंभ अवसर के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सोनम ने हमारे इंदौर को कलंकित कर दिया.

बुधवार को शहर के वार्ड नंबर 6 में आयोजित एक प्रोग्राम में लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, “बच्चों को पढ़ाना लिखना बहुत अच्छी बात है. लेकिन, बिना संस्कार के बच्चे सोनम बन जाते हैं. सोनम ने हमारे इंदौर को कलंकित कर दिया. भोपाल से लेकर इंदौर तक लोग इस घटना के बारे में मुझसे पूछते हैं, मैं बोलता हूं कि मुझे इस घटना के बारे में नहीं पता. मैं इसलिए इंकार कर देता हूं क्योंकि मुझे बहुत शर्म आती हैमाता-बहनों भले एक रोटी कम खाओ, लेकिन अपने बच्चों को संस्कार जरूर देना.”

जिसमें ममता नहीं वो महिला नहीं’

उन्होंने देवी कनकेश्वरी के एक प्रवचन का जिक्र करते हुए कहा, “यदि किसी महिला में शर्म नहीं है तो उस महिला में ममता नहीं होगी. जिसमें प्यार नहीं है और उसका शरीर महिला का है. वो महिला नहीं बल्कि पूतना रहती है. वही पूतना जिसने भगवान श्री कृष्ण को मारने की कोशिश की थी. ऐसी ही मां अपने बच्चों को भी मार सकती है. क्योंकि उसमें ममता नहीं है. जिसमें करुणा नहीं है वैसे लोग दैत्य बन जाते हैं.

उन्होंने आगे कहा, “इसलिए बच्चों को संस्कार देना जरूरी है. साथ ही उसे नशे से भी बचना जरूरी है. इस पूरे मामले में आरोपी पकड़े गए हैं. वह भी नशा करने वाले हैं. इसलिए अपने बच्चों को नशे से जरूर बचाना. हमने पहले भी नशे के खिलाफ अभियान चलाया था. लेकिन, किसी तरह की सूचना मिलने पर हम फिर नशे के खिलाफ अभियान चलाएंगे