Child’s Body Found : लापता हुए 4 साल के किशु का नदी में शव मिला, डूबने की आशंका!

379

Child’s Body Found : लापता हुए 4 साल के किशु का नदी में शव मिला, डूबने की आशंका!

परिवार धार से रिश्तेदार के यहां आया था, तभी अचानक गुम हुआ!

Indore : तीन दिन से लापता चार साल के बच्चे कृष (किशु) का शव घर से तीन किलोमीटर दूर खान नदी में मिला। एसडीईआरएफ की टीम उसे दो दिन से तलाश कर रही थी। इस बीच शुक्रवार को पुलिस को नदी में शव पड़े होने की सूचना मिली। बच्चे के पिता ने उसे ढूंढकर लाने वाले को एक लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की थी।

मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र का है। भागीरथपुरा से किशू (4) पिता राहुल बागवान 17 सितंबर को खेलते घर से बाहर आया था। उसके बाद से ही लापता था। परिजनों ने घर के पीछे बने नाले में गिरने की आशंका भी जताई थी। किशू परिवार के साथ धार से इंदौर रिश्तेदार के यहां आया हुआ था।

किशु इकलौता बेटा था। उसके पिता राहुल बागवान बैंक में नौकरी करते हैं। परिवार ने अपहरण की भी आशंका जताई थी। जिसके बाद पुलिस ने अनंत चतुर्दशी की झांकी के चलते बाहर से आने वाले खिलौने और अन्य सामान बेचने वाले लोगों के डेरे में जाकर भी पूछताछ और सर्चिंग की। लेकिन, सफलता नहीं मिली। शुक्रवार को खान नदी में उसका शव मिला। पुलिस के मुताबिक डूबने से ही उसकी मौत होने की आशंका है।